निर्माण विवाद में महिला की मौत, थानाध्यक्ष निलंबित
जिले के चंदापुर थाना क्षेत्र में मकान निर्माण को लेकर शुरू हुआ विवाद सोमवार को हिंसक रूप ले बैठा, जिसमें एक महिला की दर्दनाक मौत हो गई।

रायबरेली/जनमत न्यूज। जिले के चंदापुर थाना क्षेत्र में मकान निर्माण को लेकर शुरू हुआ विवाद सोमवार को हिंसक रूप ले बैठा, जिसमें एक महिला की दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश फैल गया और मृतका के परिजनों ने शव को सड़क पर रखकर प्रदर्शन किया।
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक डॉ. यशवीर सिंह ने तत्परता दिखाते हुए थानाध्यक्ष चंदापुर प्रशांत द्विवेदी को लापरवाही के आरोप में निलंबित कर दिया है। पीड़ित परिवार की तहरीर पर पुलिस ने 8 नामजद और 10 अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया है। अब तक 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है, जबकि शेष की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है।
प्रदर्शन के दौरान इलाके में भारी पुलिस बल तैनात किया गया। इसी बीच सपा विधायक श्याम सुंदर भारती मौके पर पहुंचे और पीड़ित परिवार से मिलकर संवेदना जताई। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कानून-व्यवस्था पूरी तरह चरमरा चुकी है और गरीबों की कोई सुनवाई नहीं हो रही है।
प्रदर्शनकारियों ने दोषियों की जल्द गिरफ्तारी और पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने की मांग की है। प्रशासन ने हालात पर करीबी नजर रखते हुए जांच प्रक्रिया तेज कर दी है।