पुलिस के हत्थे चढ़े तीन अंतरजनपदीय एटीएम चोर, 16 कार्ड व नकदी बरामद

तीन शातिर अंतरजनपदीय एटीएम चोरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से चोरी की मोटरसाइकिल, बोलेरो वाहन, 16 एटीएम कार्ड और ₹39,350 नकद बरामद किए हैं।

पुलिस के हत्थे चढ़े तीन अंतरजनपदीय एटीएम चोर, 16 कार्ड व नकदी बरामद
REPORTED BY - RAM MISHRA, PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR

अमेठी/जनमत न्यूज़। जिले की अमेठी थाना पुलिस ने चेकिंग के दौरान बड़ी सफलता हासिल करते हुए तीन शातिर अंतरजनपदीय एटीएम चोरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से चोरी की मोटरसाइकिल, बोलेरो वाहन, 16 एटीएम कार्ड और ₹39,350 नकद बरामद किए हैं।

गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान नाजिम अली, दिलशाद खां और शादाब खां के रूप में हुई है, जो जनपद प्रतापगढ़ के निवासी बताए जा रहे हैं। पूछताछ में आरोपियों ने खुलासा किया कि वे प्रयागराज, अमेठी, रायबरेली, प्रतापगढ़ और सुल्तानपुर जिलों में एटीएम बूथों पर ग्राहकों को चकमा देकर कार्ड बदलते और पासवर्ड देखकर लाखों रुपये निकाल लेते थे।

पुलिस के अनुसार, आरोपियों ने 12 अगस्त को केनरा बैंक सगरा तिराहा, 24 अगस्त को बैंक ऑफ बड़ौदा गौरीगंज, तथा 16 सितंबर को एसबीआई अमेठी से एटीएम कार्ड बदलकर कुल ₹1.77 लाख रुपये निकालने की बात कबूल की है।

तीनों अभियुक्तों के खिलाफ हत्या का प्रयास, लूट, धोखाधड़ी और आर्म्स एक्ट सहित कई गंभीर मामले पहले से दर्ज हैं। पुलिस अधीक्षक अमेठी ने त्वरित कार्रवाई करने वाली टीम को ₹10,000 का नगद पुरस्कार देने की घोषणा की है।