पीड़ित की सूझबूझ से पकड़ा गया चोरी का आरोपी

पीड़ित चाचा को दवाई दिलाने के लिए एक अस्पताल आए थे। इसी दौरान एक संदिग्ध युवक लगातार उनका पीछा कर रहा था। जैसे ही अभिषेक व्यस्त हुए, युवक ने मौका पाकर उनकी जेब से 1300 रुपये निकाल लिए।

पीड़ित की सूझबूझ से पकड़ा गया चोरी का आरोपी
REPORTED BY - MAHATAB KHAN, PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR

रायबरेली/जनमत न्यूज। कोतवाली नगर थाना क्षेत्र में अस्पताल परिसर में जेब काटने की घटना को पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए तुरंत सुलझा लिया। पीड़ित की सूझबूझ और आसपास मौजूद लोगों की मदद से आरोपी मौके पर ही पकड़ लिया गया, जिसके बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, वादी अभिषेक यादव पुत्र अनिल यादव निवासी असनी, थाना डीह अपने चाचा को दवाई दिलाने के लिए जिले के एक अस्पताल आए थे। इसी दौरान एक संदिग्ध युवक लगातार उनका पीछा कर रहा था। जैसे ही अभिषेक किसी प्रक्रिया में व्यस्त हुए, युवक ने मौका पाकर उनकी जेब से 1300 रुपये निकाल लिए।

राशि गायब होने का अहसास होते ही अभिषेक ने आसपास मौजूद लोगों को इसकी जानकारी दी। अस्पताल में मौजूद भीड़ ने आरोपी को पकड़ लिया और तत्काल कोतवाली नगर पुलिस को सौंप दिया। पूछताछ में आरोपी की पहचान इमरान पुत्र जावेद निवासी खाली सहाट, कोतवाली नगर के रूप में हुई।

वादी की तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया। आवश्यक कानूनी कार्रवाई पूरी करने के बाद आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है। पुलिस का कहना है कि ऐसे अपराधों पर सख्ती से कार्रवाई की जा रही है ताकि अस्पताल जैसे संवेदनशील स्थानों पर किसी भी प्रकार की आपराधिक गतिविधि को रोका जा सके।