अलीगढ़ में ड्यूटी पर तैनात दरोगा पर हमला, सिर फोड़कर किया घायल, दो आरोपी हिरासत में
दोनों युवकों ने दरोगा के साथ हाथापाई की और लोहे की रॉड से उनके सिर पर वार कर दिया, जिससे वह लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़े।
अलीगढ़ से अजय कुमार की रिपोर्ट —
अलीगढ़/जनमत न्यूज। उत्तर प्रदेश के जनपद अलीगढ़ के थाना रोरावर क्षेत्र में मंगलवार दोपहर उस समय सनसनी फैल गई, जब ड्यूटी पर तैनात एक दरोगा के साथ दो युवकों ने मारपीट कर उनका सिर फोड़ दिया। यह घटना प्राचीन खेरेश्वर धाम मंदिर के पास की है, जहां शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए उपनिरीक्षक राघवेंद्र सिंह तैनात थे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, मंगलवार को करीब 12 बजे देवरिया जिले के कोतवाली क्षेत्र के निवासी दो युवक मोहम्मद वसीम अकरम और इकराम अंसारी दरोगा के पास पहुंचे और किसी बात को लेकर विवाद के बाद अचानक हमला कर दिया। आरोप है कि दोनों युवकों ने दरोगा के साथ हाथापाई की और लोहे की रॉड से उनके सिर पर वार कर दिया, जिससे वह लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़े।
घटना की सूचना मिलते ही थाना रोरावर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल दरोगा को तत्काल उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। इसी दौरान टीएसआई कुंवरपाल सिंह और मौके पर मौजूद राहगीरों की मदद से दोनों आरोपियों को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया गया।
घटना को लेकर क्षेत्राधिकारी प्रथम मयंक पाठक ने बताया कि 16 दिसंबर 2025 को दोपहर करीब 12:30 बजे उपनिरीक्षक राघवेंद्र सिंह खेरेश्वर चौराहे पर ड्यूटी पर तैनात थे, तभी देवरिया से आए दो मजदूरों ने उनके साथ मारपीट की, जिससे उनके सिर में गंभीर चोट आई। घायल उपनिरीक्षक को तत्काल जिला अस्पताल भेजा गया है। दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है और मामले में अग्रिम विधिक कार्रवाई प्रचलित है।
घटना के बाद पुलिस महकमे में रोष व्याप्त है और कानून व्यवस्था को लेकर सतर्कता बढ़ा दी गई है। पुलिस अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि सरकारी ड्यूटी में तैनात पुलिसकर्मियों पर हमला करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Janmat News 
