पुलिस मुठभेड़ में अंतरराज्यीय शातिर बदमाश जीतू गिरफ्तार, एक आरोपी फरार

सिकंदराबाद कोतवाली पुलिस को लंबे समय से जीतू की तलाश थी। जनपद एटा निवासी जितेंद्र उर्फ जीतू पर यूपी, हरियाणा और दिल्ली के विभिन्न थानों में 28 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं।

पुलिस मुठभेड़ में अंतरराज्यीय शातिर बदमाश जीतू गिरफ्तार, एक आरोपी फरार
REPORTED BY - SATYAVEER SINGH, PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR

बुलंदशहर/जनमत न्यूज़। दनकौर–सिकंदराबाद रोड पर देर रात पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में अंतरराज्यीय शातिर अपराधी जितेंद्र उर्फ जीतू को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। मुठभेड़ के दौरान पुलिस की गोली लगने से वह घायल हो गया, जिसे तुरंत जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उसका एक साथी अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया।

सिकंदराबाद कोतवाली पुलिस को लंबे समय से जीतू की तलाश थी। बताया जाता है कि उत्तर प्रदेश के जनपद एटा निवासी जितेंद्र उर्फ जीतू पर यूपी, हरियाणा और दिल्ली के विभिन्न थानों में 28 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस के अनुसार वह कई आपराधिक वारदातों में शामिल रहा है और अंतरराज्यीय गिरोह का सक्रिय सदस्य है।

मुठभेड़ के बाद पुलिस ने जीतू के पास से एक तमंचा, कारतूस और खोखा बरामद किया है। फरार आरोपी की पहचान के लिए पुलिस आसपास के क्षेत्रों की घेराबंदी कर तलाश अभियान चला रही है।

सिकंदराबाद पुलिस का कहना है कि मुठभेड़ पूरी तरह आत्मरक्षा में की गई और मौके से फरार अपराधी की भी जल्द गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाएगी। अंतरराज्यीय अपराधियों की गतिविधियों पर नकेल कसने के लिए पुलिस लगातार अभियान चला रही है।