फतेहपुर से भीम शंकर की रिपोर्ट —
फतेहपुर/जनमत न्यूज। जनपद फतेहपुर के हुसैनगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत मवई गांव में कई वर्ष पुरानी एक मजार को तोड़े जाने की घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल बन गया है। आरोप है कि बजरंग दल के कुछ कार्यकर्ता मजार पर चढ़ गए और हथौड़ों से तोड़फोड़ की। इस पूरी घटना का वीडियो स्वयं कार्यकर्ताओं द्वारा सोशल मीडिया पर वायरल किया गया, जिससे मामला और अधिक गंभीर हो गया।
वायरल वीडियो में बजरंग दल के कार्यकर्ता कथित रूप से बांग्लादेश का जिक्र करते हुए चेतावनी देते नजर आ रहे हैं। वीडियो सामने आते ही स्थानीय मुस्लिम समुदाय में भारी आक्रोश फैल गया। हालात बिगड़ने की आशंका को देखते हुए पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया।
पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मजार तोड़ने के आरोपी बजरंग दल के भिटौरा प्रखंड संयोजक नरेंद्र हिंदू को हिरासत में ले लिया है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार वायरल वीडियो, प्रत्यक्षदर्शियों के बयान और अन्य साक्ष्यों के आधार पर पूरे मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। क्षेत्र में एहतियातन पुलिस बल तैनात कर दिया गया है ताकि शांति व्यवस्था बनी रहे।
इस प्रकरण को लेकर विश्व हिंदू परिषद के प्रांतीय उपाध्यक्ष वीरेंद्र पांडे ने बयान देते हुए मजार को अवैध बताया है और पुलिस प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि बजरंग दल के कार्यकर्ताओं पर कार्रवाई की गई तो वे लोग थाने का घेराव करेंगे।
वहीं दूसरी ओर AIMIM के जिला अध्यक्ष मोही उद्दीन ने इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि इस तरह के कृत्य देश और समाज के खिलाफ हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि जानबूझकर आपसी सौहार्द बिगाड़ने का प्रयास किया गया है और प्रशासन से मांग की है कि दोषियों की पहचान कर उनके खिलाफ कठोर से कठोर कार्रवाई की जाए।
फिलहाल पुलिस प्रशासन पूरे मामले पर नजर बनाए हुए है और शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए दोनों समुदायों से संयम बरतने की अपील की जा रही है।