बलरामपुर: जेल से छूटते ही दोबारा दरिंदगी, नाबालिग गर्भवती; आदतन अपराधी अनीस गिरफ्तार

उप्र के बलरामपुर के थाना पचपेड़वा क्षेत्र से मानवता को झकझोर देने वाला गंभीर मामला सामने आया है।

बलरामपुर: जेल से छूटते ही दोबारा दरिंदगी, नाबालिग गर्भवती; आदतन अपराधी अनीस गिरफ्तार
Published By- Diwaker Mishra

बलरामपुर से गुलाम नबी कुरैशी  की रिपोर्ट

बलरामपुर/जनमत न्यूज़। उप्र के बलरामपुर के थाना पचपेड़वा क्षेत्र से मानवता को झकझोर देने वाला गंभीर मामला सामने आया है। पूर्व में जेल जा चुका एक आदतन अपराधी जेल से रिहा होने के बाद फिर उसी नाबालिग बच्ची के साथ दुष्कर्म करता रहा, जिसके चलते पीड़िता गर्भवती हो गई। वर्तमान में बच्ची की हालत गंभीर बनी हुई है और वह लखनऊ मेडिकल यूनिवर्सिटी में भर्ती है।

पुलिस के अनुसार आरोपी अनीस पुत्र बाबूलाल, निवासी शंकरपुर कला, पहले भी इसी नाबालिग के अपहरण के मामले में जेल जा चुका था। जेल से छूटने के बाद उसने पीड़िता को डरा-धमकाकर कई बार दुष्कर्म किया। भय और दबाव के कारण पीड़िता लंबे समय तक किसी को कुछ नहीं बता सकी।

पीड़िता के पिता द्वारा दी गई तहरीर के अनुसार, जब बच्ची की तबीयत अचानक बिगड़ी तो उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पचपेड़वा ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसके गर्भवती होने की पुष्टि की। इसके बाद बच्ची को महिला चिकित्सालय बलरामपुर, फिर बहराइच मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। वर्तमान में उसे लखनऊ मेडिकल यूनिवर्सिटी में भर्ती कराया गया है, जहां वह जिंदगी और मौत से जूझ रही है। 

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने तत्काल टीम गठित कर आरोपी की गिरफ्तारी के निर्देश दिए  पुलिस ने त्रिलोकपुर से बढ़नी जाने वाले मार्ग पर घेराबंदी कर आरोपी अनीस को गिरफ्तार कर लिया। 

पूछताछ में आरोपी ने अपना अपराध स्वीकार किया है। पुलिस ने उसके खिलाफ बीएनएस की धारा 64(2)(M) एवं पॉक्सो एक्ट की गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है। 

पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने कहा महिला एवं बाल अपराधों के प्रति बलरामपुर पुलिस जीरो टॉलरेंस की नीति पर कार्य कर रही है। आरोपी एक आदतन अपराधी है और उसके विरुद्ध मजबूत साक्ष्य संकलित किए जा रहे हैं। पुलिस यह सुनिश्चित करेगी कि उसे न्यायालय से कठोरतम सजा मिले, ताकि समाज में सख्त संदेश जाए।