लालगंज थाने पर रिश्वत और मारपीट का आरोप, युवक ने लगाया बीस हजार रुपए लेकर छोड़ने का आरोप
राहुल लोधी ने थाने के पुलिसकर्मियों पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि उसे बिना किसी कारण हिरासत में लेकर न केवल पीटा गया, बल्कि ₹20,000 की रिश्वत लेकर छोड़ा गया।
रायबरेली/जनमत न्यूज। जनपद रायबरेली के लालगंज थाना क्षेत्र में पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े हो गए हैं। थाना क्षेत्र के गंगापुर बरस गांव निवासी राहुल लोधी ने थाने के पुलिसकर्मियों पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि उसे बिना किसी कारण हिरासत में लेकर न केवल पीटा गया, बल्कि ₹20,000 की रिश्वत लेकर छोड़ा गया।
पीड़ित राहुल लोधी ने बताया कि वह अपने दोस्त सुरेश कुशवाहा के साथ गांव के ही अजीत, सुनील और सचिन यादव से हुए विवाद की शिकायत दर्ज कराने थाना लालगंज गया था। आरोप है कि थाने के अंदर ही विपक्षी पक्ष ने पुलिसकर्मियों की मौजूदगी में दोनों पर हमला कर दिया। जब राहुल ने मोबाइल से घटना की वीडियो रिकॉर्डिंग शुरू की, तो पुलिसकर्मी नाराज हो गए।
राहुल के मुताबिक, उसके साथी सुरेश कुशवाहा का मेडिकल कराकर उसे घर भेज दिया गया, जबकि उसे थाने में रातभर हिरासत में रखा गया। उसने बताया कि सिपाही जामवन्त ने उसे छोड़ने के नाम पर ₹50,000 की मांग की थी, जिसके बाद अगली सुबह परिवार द्वारा एसआई सुभाष यादव और सिपाही पंकज यादव को ₹20,000 देने पर ही उसे छोड़ा गया।
पीड़ित राहुल ने इस मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। उधर, पुलिस प्रशासन ने मामले की जांच शुरू करने की बात कही है।

Janmat News 
