हैंडपंप पर पानी को लेकर विवाद, दबंग भाई ने परिवार पर किया हमला, चार घायल
दबंग छोटे भाई ने अपने परिजनों के साथ मिलकर बड़े भाई की पत्नी (भाभी), भतीजे और भतीजी को बेरहमी से पीटा। अचानक हुए इस हमले से पूरे परिवार में अफरा-तफरी मच गई।
फर्रुखाबाद/जनमत न्यूज़। जनपद के थाना कम्पिल क्षेत्र के भैंसरी गांव में सोमवार को पानी भरने को लेकर हैंडपंप पर हुआ मामूली विवाद बड़े झगड़े में बदल गया। विवाद इतना बढ़ा कि एक भाई ने अपने ही बड़े भाई के परिवार पर हमला कर दिया, जिसमें चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
बताया गया कि दबंग छोटे भाई ने अपने परिजनों के साथ मिलकर बड़े भाई की पत्नी (भाभी), भतीजे और भतीजी को बेरहमी से पीटा। अचानक हुए इस हमले से पूरे परिवार में अफरा-तफरी मच गई। मारपीट की घटना में महिला, युवती समेत कुल चार लोग घायल हो गए।
घायलों को तत्काल सीएचसी कम्पिल में भर्ती कराया गया, जहाँ उनका उपचार जारी है। पीड़ित परिवार ने घटना की तहरीर थाने में देकर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपियों की तलाश तेज कर दी गई है। स्थानीय लोगों में इस घटना को लेकर नाराज़गी और आक्रोश देखा जा रहा है।

Janmat News 
