अफगान क्रिकेट टीम ने दिखाई इंसानियत, भूकंप पीड़ितों के लिए डोनेट की पूरी मैच फीस

अफगानिस्तान क्रिकेट टीम ने कुनार भूकंप पीड़ितों की मदद के लिए UAE के खिलाफ टी20 मैच की पूरी मैच फीस डोनेट करने का ऐलान किया। जानें पूरी खबर।

अफगान क्रिकेट टीम ने दिखाई इंसानियत, भूकंप पीड़ितों के लिए डोनेट की पूरी मैच फीस
Published By- A.K. Mishra

स्पोर्ट्स डेस्क/जनमत न्यूज़:- अफगानिस्तान क्रिकेट टीम ने अपने देश में आए भीषण भूकंप पीड़ितों की मदद के लिए बड़ा कदम उठाया है। टीम के सभी खिलाड़ियों ने घोषणा की है कि वे यूएई के खिलाफ खेले गए टी20 मैच की पूरी मैच फीस दान करेंगे। इसके अलावा, खिलाड़ियों ने व्यक्तिगत स्तर पर भी आर्थिक मदद करने का संकल्प लिया है।

भूकंप के कारण हुई भारी तबाही के बीच टीम ने मैदान पर भी संवेदनशीलता दिखाई। यूएई के खिलाफ मुकाबले से पहले दोनों टीमों ने उन लोगों की याद में मौन रखा, जिन्होंने इस त्रासदी में अपनी जान गंवाई।

1 सितंबर की देर रात आए 6.0 तीव्रता के भूकंप ने पूर्वी अफगानिस्तान में भारी तबाही मचाई। कुनार और आसपास के इलाकों में 800 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई, जबकि 2,800 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। हजारों लोग बेघर हो गए हैं और राहत सामग्री की भारी कमी का सामना कर रहे हैं।

भारत समेत कई देशों ने अफगानिस्तान की मदद के लिए हाथ बढ़ाया है। खाद्य सामग्री, मेडिकल सुविधाएं और अन्य आवश्यक सामान भेजे जा रहे हैं।

अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (ACB) ने बयान जारी कर कहा:“अफगान अटलान (राष्ट्रीय टीम) कुनार भूकंप पीड़ितों के साथ एकजुटता प्रदर्शित करता है। टीम ने अपनी पूरी मैच फीस और अतिरिक्त दान प्रभावित परिवारों की मदद के लिए देने का फैसला किया है। साथ ही, खोस्त प्रांत में चल रहे घरेलू टूर्नामेंट के खिलाड़ी भी राहत कार्यों के लिए धन जुटाएंगे।

इस नेक कदम के लिए अफगानिस्तान टीम की पूरी दुनिया में सराहना की जा रही है।