अपहरण की सूचना निकली निराधार, बालिग युवती ने अपनी मर्जी से किया था विवाह

जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि रीशा यादव बालिग है और उसका विवाह पहले से रिंकू उर्फ दीपक यादव से तय था, जिसे बाद में परिजनों द्वारा निरस्त कर दिया गया था। इसके बावजूद दोनों के बीच संपर्क बना रहा और 12 नवंबर 2025 को दोनों ने नोटरी के माध्यम से विवाह कर लिया था।

अपहरण की सूचना निकली निराधार, बालिग युवती ने अपनी मर्जी से किया था विवाह
PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR

रायबरेली से महाताब खान की रिपोर्ट —

रायबरेली/जनमत न्यूज़। थाना डीह क्षेत्र में युवती के अपहरण की सूचना से हड़कंप मच गया, लेकिन पुलिस जांच में मामला पूरी तरह अलग निकला। 20 जनवरी को डायल-112 के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई थी कि रीशा यादव नामक युवती का दो अज्ञात व्यक्तियों द्वारा जबरन अपहरण कर लिया गया है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंची और मामले की गंभीरता से जांच शुरू की।

जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि रीशा यादव बालिग है और उसका विवाह पहले से रिंकू उर्फ दीपक यादव से तय था, जिसे बाद में परिजनों द्वारा निरस्त कर दिया गया था। इसके बावजूद दोनों के बीच संपर्क बना रहा और 12 नवंबर 2025 को दोनों ने नोटरी के माध्यम से विवाह कर लिया था।

पुलिस पूछताछ में युवती ने स्पष्ट बयान दिया कि वह अपनी इच्छा से रिंकू उर्फ दीपक यादव के साथ गई थी और किसी प्रकार का कोई अपहरण नहीं हुआ है। उसने यह भी बताया कि अपने साथ जाने की जानकारी उसने पहले ही अपने भाई और ग्राम प्रधान को दे दी थी।

युवती के परिजनों की ओर से दी गई तहरीर के आधार पर थाना डीह में अपहरण का मुकदमा दर्ज किया गया था, लेकिन पुलिस जांच में यह आरोप पूरी तरह निराधार पाया गया। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि तथ्यों के आधार पर मामले में आगे आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।