BCCI जल्द करेगा नए स्पॉन्सर की तलाश, Dream11 ने छोड़ी भारतीय क्रिकेट टीम की स्पॉन्सरशिप

"Dream11 ने भारतीय क्रिकेट टीम की स्पॉन्सरशिप छोड़ दी है। अब BCCI एशिया कप से पहले नए स्पॉन्सर की तलाश में है। जानें क्यों Dream11 ने छोड़ा करार और कितना था कॉन्ट्रैक्ट।"

BCCI जल्द करेगा नए स्पॉन्सर की तलाश, Dream11 ने छोड़ी  भारतीय क्रिकेट टीम की स्पॉन्सरशिप
Published By- A.K. Mishra

स्पोर्ट्स डेस्क/जनमत न्यूज़:-  भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के लिए बड़ी परेशानी खड़ी हो गई है। टीम इंडिया का मुख्य प्रायोजक Dream11 अब भारतीय क्रिकेट टीम की जर्सी पर नजर नहीं आएगा। कंपनी ने बीसीसीआई को आधिकारिक तौर पर सूचित किया है कि वे अब टीम इंडिया के प्रमुख स्पॉन्सरशिप कॉन्ट्रैक्ट को जारी नहीं रख सकते। इसका मतलब है कि 9 सितंबर से शुरू होने जा रहे एशिया कप 2025 में भारतीय टीम बिना मुख्य स्पॉन्सर के खेल सकती है।

पिछले हफ्ते राज्यसभा में ऑनलाइन गेमिंग संवर्धन एवं विनियमन विधेयक 2025 पास किया गया, जिसके तहत सभी ऑनलाइन गेमिंग ऐप्स पर प्रतिबंध लग गया है। इसी कानून का असर बीसीसीआई के मुख्य प्रायोजक फैंटेसी स्पोर्ट्स ऐप Dream11 पर भी पड़ा।

बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया: "विधेयक पास होने के बाद Dream11 ने हमें कॉन्ट्रैक्ट खत्म करने की सूचना दी है। अब हमें नया प्रायोजक खोजना होगा, लेकिन एशिया कप से पहले समय बहुत कम है। साथ ही, कानूनी प्रक्रियाएं भी समय लेती हैं। ये बिल्कुल अलग और चुनौतीपूर्ण स्थिति है।"

आपको बतादें कि Dream11 ने 2023 में बीसीसीआई के साथ 3 साल के लिए 358 करोड़ रुपये का करार किया था, जो 2026 तक चलना था। इस डील के तहत पुरुष, महिला और अंडर-19 भारतीय टीम की जर्सी पर Dream11 का लोगो इस्तेमाल किया जा रहा था। अब कॉन्ट्रैक्ट खत्म होने से एशिया कप में टीम इंडिया को बिना टाइटल स्पॉन्सर के उतरना पड़ सकता है।

Dream11 के अलावा My11Circle का भी बीसीसीआई से करार है।IPL ने 2024 में My11Circle के साथ पांच सीजन के लिए 625 करोड़ रुपये की डील की थी (प्रति वर्ष 125 करोड़ रुपये)।अभी सिर्फ दो सीजन हुए हैं, यानी तीन सीजन बाकी हैं। हालांकि IPL के लिए समय होने के कारण वहां स्पॉन्सरशिप में ज्यादा दिक्कत नहीं होगी।

बीसीसीआई ने कहा है कि वे नए स्पॉन्सर की तलाश में जुट गए हैं। हालांकि, समय की कमी और कानूनी औपचारिकताओं के कारण Asia Cup में टीम इंडिया बिना मुख्य प्रायोजक के खेल सकती है।