रायबरेली में हरिओम वाल्मीकि हत्या कांड का मुख्य आरोपी पुलिस मुठभेड़ में घायल, अवैध हथियार बरामद
2 अक्टूबर को ऊंचाहार थाना क्षेत्र में दलित युवक हरिओम वाल्मीकि की भीड़ ने चोरी के शक में पीट-पीटकर हत्या कर दी थी। इस मामले में पुलिस ने अब तक कई आरोपियों को जेल भेजा है, जबकि दीपक अग्रहरि मुख्य आरोपी के रूप में पुलिस की पकड़ से बाहर था।

रायबरेली/जनमत न्यूज। उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले में चर्चित दलित युवक हरिओम वाल्मीकि हत्या कांड का मुख्य आरोपी शुक्रवार को पुलिस मुठभेड़ में घायल हो गया। घटना डलमऊ कोतवाली क्षेत्र के गंगा कटरी इलाके की है, जहां ऊंचाहार, डलमऊ और एसओजी की संयुक्त टीम ने आरोपी को घेरने की कोशिश की।
मुठभेड़ के दौरान आरोपी दीपक अग्रहरि ने पुलिस पर फायरिंग की, जिसके जवाब में पुलिस की ओर से की गई कार्रवाई में उसे गोली लग गई। घायल अवस्था में आरोपी को तत्काल डलमऊ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है, जहां उसका उपचार जारी है।
पुलिस ने मौके से एक अवैध तमंचा और कारतूस बरामद किए हैं। अधिकारियों ने बताया कि दीपक अग्रहरि हरिओम वाल्मीकि हत्या प्रकरण का मुख्य आरोपी है, जो घटना के बाद से फरार चल रहा था।
गौरतलब है कि 2 अक्टूबर को ऊंचाहार थाना क्षेत्र में दलित युवक हरिओम वाल्मीकि की भीड़ ने चोरी के शक में पीट-पीटकर हत्या कर दी थी। इस मामले में पुलिस ने अब तक कई आरोपियों को जेल भेजा है, जबकि दीपक अग्रहरि मुख्य आरोपी के रूप में पुलिस की पकड़ से बाहर था।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपी को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है। जिले के अधिकारियों ने इसे अपराध के खिलाफ बड़ी सफलता बताया है।