हर्ष फायरिंग में तीन लोग गंभीर रूप से घायल
जनपद फतेहपुर के जहानाबाद थाना क्षेत्र में शादी समारोह के दौरान हर्ष फायरिंग करना भारी पड़ गया। शादी के दौरान हो रही हर्ष फायरिंग से तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें आनन-फानन में इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया।

फतेहपुर/जनमत। उत्तर प्रदेश के जनपद फतेहपुर के जहानाबाद थाना क्षेत्र में शादी समारोह के दौरान हर्ष फायरिंग करना भारी पड़ गया। शादी के दौरान हो रही हर्ष फायरिंग से तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें आनन-फानन में इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया। जहां तीनों लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। घायलों की हालत नाजुक देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने कानपुर हैलेट रेफर कर दिया।
आपको बता दें कि देर रात जनपद के जहानाबाद कस्बे में स्थित रायल गेस्ट हाउस पर शादी समारोह का कार्यक्रम चल रहा था। लोग खुशी से झूम रहे थे। थोड़ी देर बाद खुशियों के बीच अचानक हड़कंप मच गया। लोग इधर-उधर भागने लगे। बताया जा रहा है कि घाटमपुर से आई बारात में शामिल बरातियों ने शादी समारोह के दौरान हर्ष फायरिंग शुरू कर दी। हर्ष फायरिंग के दौरान तीन लोगों को गोली लग गई। गोली लगते ही पूरे गेस्ट हाउस में भगदड़ मच गई। चारों तरफ चीख पुकार शुरू हो गई। थोड़ी देर बाद गेस्ट हाउस में सन्नाटा पसर गया।
हर्ष फायरिंग के दौरान घायल लोगों को आनन-फानन में इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया। जहां चिकित्सकों ने तीनों की हालत को गंभीर बताते हुए कानपुर हैलेट के लिए रेफर कर दिया। बताया जा रहा है कि हर्ष फायरिंग कर रहे युवक को मौजूद लोगों ने पकड़ने का प्रयास किया। लेकिन युवक चार पहिया वाहन में सवार होकर भागने में कामयाब हो गया। थोड़ी देर बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है।
REPORTED BY - BHIM SHANKAR
PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR