पत्नी ने ही शराब में नींद की गोलियां मिलाकर की थी पति की हत्या
रामपुर जिले के बिलासपुर थाना क्षेत्र के खजुरिया में युवक की संदिग्ध हालात में हुई मौत के मामले में पुलिस ने छह दिन बाद बड़ा खुलासा कर दिया। पुलिस ने मृतक की पत्नी विमलेश को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

रामपुर/जनमत न्यूज। रामपुर जिले के बिलासपुर थाना क्षेत्र के खजुरिया में युवक की संदिग्ध हालात में हुई मौत के मामले में पुलिस ने छह दिन बाद बड़ा खुलासा कर दिया। पुलिस ने मृतक की पत्नी विमलेश को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। उसकी निशानदेही पर हत्या में इस्तेमाल की गई अल्प्राजोलम की गोलियों का पत्ता भी बरामद किया गया।
थाना खजुरिया प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार ने बताया कि मृतक देवकीनंदन कश्यप की पत्नी विमलेश को ससुराल से गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में विमलेश ने कबूल किया कि उसका विवाह छह साल पहले देवकीनंदन से हुआ था। दोनों का ढाई साल का बेटा हितेश भी है। देवकीनंदन मजदूरी करता था और कुछ समय से शराब का आदी होकर पत्नी से मारपीट करता था।
विमलेश ने बताया कि 21 जून की शाम उसका पति साप्ताहिक पैठ से चिकन और शराब लेकर घर आया। उसने चिकन बनाया और पति ने आधी बोतल शराब पीकर बाहर चला गया। इसी दौरान उसने करीब दस दिन पहले मंगाई नींद की गोलियों में से चार गोलियां शराब की बोतल में डाल दीं ताकि पति गहरी नींद में सो जाए और झगड़ा न करे। शराब पीकर देवकीनंदन सो गया और रात में उसकी मौत हो गई।
थानाध्यक्ष ने बताया कि आरोपी पत्नी की निशानदेही पर बेड की दराज से अल्प्राजोलम टैबलेट का पत्ता भी बरामद कर लिया गया। मृतक के भाई गंगाराम ने थाना खजुरिया में पत्नी के खिलाफ तहरीर दी थी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर विमलेश को जेल भेज दिया है। पुलिस आगे की विधिक कार्रवाई कर रही है।