24 घंटे में युवती की हत्या का खुलासा, प्रेमी राजीव यादव निकला हत्यारा

कैंट थाना क्षेत्र में युवती की हत्या के मामले में पुलिस ने मात्र 24 घंटे के भीतर सनसनीखेज खुलासा कर दिया है। एसएसपी डॉ. गौरव ग्रोवर ने पुलिस लाइन सभागार में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पूरी वारदात की जानकारी दी।

24 घंटे में युवती की हत्या का खुलासा, प्रेमी राजीव यादव निकला हत्यारा
REPORTED BY - AZAM KHAN, PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR

अयोध्या/जनमत न्यूज। कैंट थाना क्षेत्र में युवती की हत्या के मामले में पुलिस ने मात्र 24 घंटे के भीतर सनसनीखेज खुलासा कर दिया है। एसएसपी डॉ. गौरव ग्रोवर ने पुलिस लाइन सभागार में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पूरी वारदात की जानकारी दी।

जांच में सामने आया कि युवती की हत्या उसके दूसरे प्रेमी राजीव यादव ने की थी। प्रारंभिक जांच में संदेह एक अन्य प्रेमी आलोक निषाद पर जताया जा रहा था, लेकिन पुलिस को बड़ा सुराग उस समय मिला जब घटनास्थल से कुछ दूरी पर ईंट के नीचे दबा युवती का मोबाइल बरामद हुआ। फोन ऑन था और उसमें कॉल फॉरवर्डिंग आलोक निषाद के नंबर पर की गई थी। राजीव ने पुलिस को गुमराह करने के लिए यह चाल चली थी।

मोबाइल बरामदगी के बाद पुलिस ने राजीव यादव की घेराबंदी की। इस दौरान उसने एक दरोगा की रिवॉल्वर छीनकर भागने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस की जवाबी फायरिंग में उसके पैर में गोली लग गई और उसे घायल अवस्था में दबोच लिया गया।

पूछताछ में राजीव ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। उसने पहले युवती से दुष्कर्म किया और बाद में उसकी ही सलवार से गला घोंटकर हत्या कर दी। फिलहाल आरोपी पुलिस की गिरफ्त में है और उस पर हत्या एवं दुष्कर्म का मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।