मुलायम सिंह यादव की पुण्यतिथि पर अखिलेश यादव ने दी श्रद्धांजलि, समाधि स्थल पर उमड़ा जनसैलाब
समाजवादी पार्टी के संस्थापक और पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की तीसरी पुण्यतिथि पर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सैफई स्थित समाधि स्थल पर श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यकर्ताओं और समर्थकों का लगा तांता।

सैफई(जनमत न्यूज़):- समाजवादी पार्टी (सपा) के संस्थापक और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की आज तीसरी पुण्यतिथि है। इस अवसर पर उनके पुत्र और सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सैफई स्थित समाधि स्थल पर पहुंचकर पुष्प अर्पित किए और श्रद्धांजलि दी।
समाधि स्थल पर सुबह से ही पार्टी कार्यकर्ताओं, समर्थकों और नेताओं का जमावड़ा लग गया। सैकड़ों लोगों ने अपने प्रिय नेता को याद करते हुए “नेताजी अमर रहें” के नारे लगाए।
मुलायम सिंह यादव का जन्म 22 नवंबर 1939 को इटावा जिले के सैफई गांव में हुआ था। एक साधारण परिवार से आने वाले नेताजी ने अपने संघर्ष और कर्मठता के दम पर भारतीय राजनीति में अलग पहचान बनाई। उन्होंने 1967 में राजनीति की शुरुआत की और आगे चलकर समाजवादी विचारधारा को मजबूत करने के लिए समाजवादी पार्टी (सपा) की स्थापना की। मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री के रूप में उनका योगदान आज भी उत्तर प्रदेश की राजनीति में मिसाल माना जाता है।
अखिलेश यादव ने कहा — “पिता जी का आदर्श ही हमारी ताकत है”
श्रद्धांजलि देने के बाद अखिलेश यादव ने कहा, “नेताजी का जीवन हमेशा संघर्ष और समाज के कमजोर वर्गों की आवाज उठाने का उदाहरण रहा है। उनका आदर्श और विचारधारा ही हमें आगे बढ़ने की प्रेरणा देती है।” कार्यक्रम के दौरान अखिलेश यादव के साथ परिवार के सदस्य और पार्टी के वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।
कार्यक्रम में सपा के वरिष्ठ नेताओं ने नेताजी को याद करते हुए उन्हें नमन किया। इस अवसर पर प्रमुख उपस्थित लोगों में प्रो. रामगोपाल यादव, सपा के राष्ट्रीय महासचिव, शिवपाल सिंह यादव, वरिष्ठ विधायक, सांसद धर्मेंद्र यादव, सांसद आदित्य यादव, विधायक तेज प्रताप यादव सहित इटावा जिला पंचायत अध्यक्ष अभिषेक यादव शामिल रहे |
प्रो. रामगोपाल यादव ने कहा, “नेताजी ने जिन लोगों को राजनीति का रास्ता नहीं पता था, उन्हें सांसद और विधायक बनाया। उन्होंने संघर्ष से सब कुछ हासिल किया।”
सैफई स्थित समाधि स्थल पर सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किए गए थे। सुबह से ही कार्यकर्ताओं का पहुंचना शुरू हो गया था।
पूरे प्रदेश के सपा कार्यालयों में श्रद्धांजलि सभाएं आयोजित की गईं, जिनमें नेताजी के योगदान और समाजवादी विचारधारा पर चर्चा हुई।
सोशल मीडिया पर भी उमड़ी भावनाएं
सोशल मीडिया पर हजारों यूज़र्स ने मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि दी। ट्विटर (X) पर #NetajiAmarRahein और #MulayamSinghYadav ट्रेंड करने लगा। फैंस और कार्यकर्ताओं ने उनके संघर्षमय जीवन और समाज के लिए किए गए योगदान को याद किया।