मुजफ्फरनगर: चार दिन बाद भी नहीं मिली नाबालिग दलित छात्रा, परिजनों ने समुदाय विशेष के युवकों पर लगाया आरोप

मुजफ्फरनगर जनपद के कोतवाली थाना क्षेत्र से लापता दलित नाबालिग छात्रा का चार दिन बीत जाने के बाद भी कोई पता नहीं चल पाया है।

मुजफ्फरनगर: चार दिन बाद भी नहीं मिली नाबालिग दलित छात्रा, परिजनों ने समुदाय विशेष के युवकों पर लगाया आरोप
Published By- Diwaker Mishra

मुजफ्फरनगर से संजय कुमार की रिपोर्ट

मुजफ्फरनगर/जनमत न्यूज़। उप्र के मुजफ्फरनगर जनपद के कोतवाली थाना क्षेत्र से लापता दलित नाबालिग छात्रा का चार दिन बीत जाने के बाद भी कोई पता नहीं चल पाया है। छात्रा की बरामदगी न होने पर परिजनों ने मंगलवार को डीएम कार्यालय पहुंचकर धरना देकर विरोध दर्ज कराया।

परिजनों ने आरोप लगाया कि गांव के ही समुदाय विशेष के कुछ युवकों द्वारा बच्ची को बहला-फुसलाकर ले जाने की आशंका है और उन्हें किसी अनहोनी की चिंता बनी हुई है। परिवार का कहना है कि घटना की सूचना तुरंत पुलिस को देने के बावजूद प्रभावी कार्रवाई नहीं की गई, जिसके चलते बच्ची अभी तक नहीं मिल सकी है।

धरने की जानकारी मिलते ही प्रशासनिक अधिकारियों ने परिजनों से वार्ता की और छात्रा को जल्द से जल्द खोजने का आश्वासन दिया। वहीं पुलिस का कहना है कि विभिन्न टीमें लगाकर तलाश अभियान तेज कर दिया गया है और हर संभावित स्थान पर जांच की जा रही है।