एटा: लेखपाल पर रिश्वत का आरोप, जनसेवा केंद्र संचालक के खाते में ट्रांसफर करवाई रकम; जांच के आदेश

एटा जनपद की अलीगंज तहसील में एक लेखपाल पर विरासत दर्ज करने के नाम पर ऑनलाइन रिश्वत का पैसा जनसेवा केंद्र संचालक के खाते में ट्रांसफर करवाने का  आरोप लगा है।

एटा: लेखपाल पर रिश्वत का आरोप, जनसेवा केंद्र संचालक के खाते में ट्रांसफर करवाई रकम; जांच के आदेश

एटा से नन्द कुमार की रिपोर्ट

एटा/जनमत न्यूज़। उप्र के एटा जनपद की अलीगंज तहसील में एक लेखपाल पर फौती (विरासत) दर्ज करने के नाम पर ऑनलाइन रिश्वत का पैसा जनसेवा केंद्र संचालक के खाते में ट्रांसफर करवाने का  आरोप लगा है। पीड़ित ने 11,500 रुपये की रिश्वत मांगने और ऑनलाइन ट्रांसफर का वीडियो जारी किया है। मामले में अपर जिला मजिस्ट्रेट ने जांच के आदेश दिए हैं।

वीडियो सामने आने के बाद जांच के आदेश जारी

मामला अलीगंज तहसील में तैनात लेखपाल रोहित कुमार चौधरी से जुड़ा है। आरोप है कि उन्होंने एक किसान से राजस्व निरीक्षक (आरआई) और तहसीलदार के नाम पर फौती के लिए रिश्वत मांगी। किसान ने इस बातचीत का वीडियो रिकॉर्ड कर लिया, जिसमें पैसों को लेकर मोलभाव भी शामिल है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।

शिकायतकर्ता देव कुमार, जो ग्राम सिराऊ पोस्ट कसैला के निवासी हैं, ने बताया कि उन्होंने तहसील अलीगंज में अपनी विरासत दर्ज करवाई थी। इसके बाद लेखपाल ने उनसे संपर्क किया और 25,000 रुपये की मांग की। बातचीत के बाद यह राशि 15,000 रुपये पर तय हुई, और अंततः 11,500 रुपये जनसेवा केंद्र के खाते में ट्रांसफर किए गए।

देव कुमार के अनुसार, 11,500 रुपये ट्रांसफर होने के बाद लेखपाल ने अतिरिक्त 25,000 रुपये की मांग शुरू कर दी, जिसे व्हाट्सएप के माध्यम से भी किया गया। लेखपाल ने कथित तौर पर बताया कि चूंकि देव कुमार ननिहाल पक्ष से हैं, इसलिए फौती दर्ज करना मुश्किल है और इसमें आरआई व तहसीलदार का भी जिक्र किया।

इस मामले के सामने आने के बाद उपजिलाधिकारी (SDM) अलीगंज जगमोहन गुप्ता ने कार्रवाई की बात कही है। अपर जिला मजिस्ट्रेट ने भी मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच के आदेश जारी कर दिए हैं। मामले पर अपर जिला मजिस्ट्रेट सत्यप्रकाश सिंह ने जानकारी देते हुए बताया मामला संज्ञान में आया है जांच कमेटी बनाई गई है।जांच रिपोर्ट आने के बाद कार्यवाही की जायेगी।