रायबरेली पुलिस ने बरामद किए लगभग 15 लाख रुपये कीमत के 101 मोबाइल फोन, लोगों ने की सराहना

उप्र के रायबरेली जनपद की पुलिस ने सराहनीय कार्य करते हुए गुम और चोरी हुए 101 मोबाइल फोन बरामद कर उनके असली स्वामियों को सुपुर्द किया है।

रायबरेली पुलिस ने बरामद किए लगभग 15 लाख रुपये कीमत के 101 मोबाइल फोन, लोगों ने की सराहना
Published By- Diwaker Mishra

रायबरेली से महताब खान की रिपोर्ट

रायबरेली/जनमत न्यूज़। उप्र के रायबरेली जनपद की पुलिस ने सराहनीय कार्य करते हुए गुम और चोरी हुए 101 मोबाइल फोन बरामद कर उनके असली स्वामियों को सुपुर्द किया है। बरामद मोबाइल फोन की कुल कीमत लगभग 15 लाख रुपये आंकी गई है।

पुलिस अधीक्षक डॉ. यशवीर सिंह के निर्देशन में CEIR पोर्टल पर प्राप्त Traceability Details के आधार पर जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रों में त्वरित कार्रवाई की गई। इस दौरान कुल 101 मोबाइल फोन बरामद किए गए।

थाना बछरावां ने सबसे उत्कृष्ट कार्य करते हुए सर्वाधिक मोबाइल फोन बरामद किए। बुधवार को रायबरेली पुलिस कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में अलगअलग थानों द्वारा मोबाइल फोन उनके स्वामियों को सौंपे गए। मोबाइल मिलते ही लोगों के चेहरे खिल उठे और उन्होंने पुलिस की इस पहल की प्रशंसा की।

रायबरेली पुलिस ने जनमानस से अपील करते हुए कहा है कि यदि किसी व्यक्ति का मोबाइल फोन गुम या चोरी हो जाए, तो तुरंत CEIR पोर्टल (Central Equipment Identity Register) पर उसकी जानकारी दर्ज कराएं, जिससे मोबाइल की बरामदगी की संभावना बढ़ जाती है।