उत्तर रेलवे चलाएगा फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन

देश (जनमत) :- उत्तर रेलवे ने त्योहारी सीजन में यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए बिहार के लिए ‘फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन’ चलाने का फैसला लिया है। दिल्ली से बिहार के लिए यात्रा करने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए नई दिल्ली–मुजफ्फरपुर फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन (संख्या 04058/04057) चलाई जाएगी। यह ट्रेन दोनों दिशाओं में कुल आठ फेरे लगाएगी।
यह ट्रेन रास्ते में गाजियाबाद, अलीगढ़, टुंडला, कानपुर, उन्नाव, ऐशबाग, बादशाहनगर, गोंडा, बस्ती, गोरखपुर, देवरिया, सिवान, छपरा, सोनपुर और हाजीपुर सहित कई प्रमुख स्टेशनों पर ठहरेगी। यह फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन पूरी तरह एसी कोचों से सुसज्जित होगी।