उत्तर रेलवे चलाएगा फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन

उत्तर रेलवे चलाएगा फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन
Published By - Ankush Pal

देश (जनमत) :- उत्तर रेलवे ने त्योहारी सीजन में यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए बिहार के लिए ‘फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन’ चलाने का फैसला लिया है। दिल्ली से बिहार के लिए यात्रा करने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए नई दिल्ली–मुजफ्फरपुर फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन (संख्या 04058/04057) चलाई जाएगी। यह ट्रेन दोनों दिशाओं में कुल आठ फेरे लगाएगी।

रेलवे के अनुसार, नई दिल्ली से मुजफ्फरपुर के लिए ट्रेन संख्या 04058 18, 19, 22 और 23 अक्तूबर को चलाई जाएगी, जबकि मुजफ्फरपुर से नई दिल्ली के लिए ट्रेन संख्या 04057 19, 20, 23 और 24 अक्तूबर को संचालित होगी। नई दिल्ली से चलने वाली यह विशेष ट्रेन दोपहर 1:30 बजे रवाना होगी और अगले दिन सुबह 2:00 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी। वहीं, मुजफ्फरपुर से चलने वाली ट्रेन शाम 4:50 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह 7:35 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी। 

यह ट्रेन रास्ते में गाजियाबाद, अलीगढ़, टुंडला, कानपुर, उन्नाव, ऐशबाग, बादशाहनगर, गोंडा, बस्ती, गोरखपुर, देवरिया, सिवान, छपरा, सोनपुर और हाजीपुर सहित कई प्रमुख स्टेशनों पर ठहरेगी। यह फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन पूरी तरह एसी कोचों से सुसज्जित होगी।