सावन के पहले सोमवार पर देवकली मंदिर में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब, 1 किलोमीटर लंबी कतार में जुटे भक्त
सावन के पहले सोमवार पर जिले के प्रसिद्ध देवकली मंदिर में श्रद्धालुओं का भारी सैलाब उमड़ पड़ा। तड़के से ही मंदिर परिसर में भक्तों की लंबी कतारें लग गईं।

औरैया/जनमत न्यूज। सावन के पहले सोमवार पर जिले के प्रसिद्ध देवकली मंदिर में श्रद्धालुओं का भारी सैलाब उमड़ पड़ा। तड़के से ही मंदिर परिसर में भक्तों की लंबी कतारें लग गईं। लगभग 1 किलोमीटर लंबी कतार में बूढ़े, बच्चे और महिलाएं भगवान शिव के दर्शन करने के लिए खड़े नजर आए।
प्रशासन का अनुमान है कि सावन के पहले सोमवार को 1 लाख से ज्यादा श्रद्धालु बाबा के दर्शन करेंगे। मंदिर समिति द्वारा विशेष श्रृंगार और अनुष्ठान का आयोजन किया गया है। एक-एक कर दर्शन की सुव्यवस्थित व्यवस्था की गई ताकि भीड़ में कोई अव्यवस्था न फैले।
श्रद्धालुओं की संख्या को देखते हुए खानपुर रोड और जालौन रोड पर अस्थायी पार्किंग स्थल बनाए गए हैं। ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारु रखने के लिए पुलिस बल तैनात किया गया है। मंदिर परिसर और आसपास के इलाके में सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से निगरानी की जा रही है। सुरक्षा के लिए कंट्रोल रूम से लगातार माइक एनाउंसमेंट कर भक्तों को दिशा-निर्देश दिए जा रहे हैं।
सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने क्षेत्राधिकारी सदर अशोक कुमार, कोतवाल राजकुमार सिंह सहित अन्य पुलिस अधिकारी मौके पर मौजूद रहे और व्यवस्था को चाक-चौबंद बनाने में जुटे रहे।