पिछले 15 वर्षों से नारकीय जीवन जीने को मजबूर सिकंदरपुर के ग्रामीण
जानसठ तहसील क्षेत्र के गांव सिकंदरपुर के ग्रामीणों ने डीएम कार्यालय पर पहुंचकर अपनी पीड़ा व्यक्त की और गांव की बदहाल स्थिति को लेकर अधिकारियों से गुहार लगाई।
मुज़फ्फरनगर/जनमत न्यूज। जानसठ तहसील क्षेत्र के गांव सिकंदरपुर के ग्रामीणों ने डीएम कार्यालय पर पहुंचकर अपनी पीड़ा व्यक्त की और गांव की बदहाल स्थिति को लेकर अधिकारियों से गुहार लगाई। ग्रामीणों का कहना है कि पिछले 15 वर्षों से वे नारकीय जीवन जीने को मजबूर हैं। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि गांव के मुख्य रास्ते की स्थिति बेहद खराब है, जिससे स्कूल जाने वाले बच्चों, बीमार व्यक्तियों और बुजुर्गों को भारी परेशानी उठानी पड़ती है। उन्होंने बताया कि गांव के तालाब पर निरंजन नामक व्यक्ति ने कब्जा कर लिया है, जिससे जल निकासी और स्वच्छता की स्थिति और बिगड़ गई है।
ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान, सचिव और जानसठ तहसील के अधिकारियों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि कई बार शिकायत करने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की गई। उन्होंने बताया कि गांव में मूलभूत सुविधाओं के अभाव में लोग नारकीय जीवन जी रहे हैं। ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से अपील की है कि गांव के तालाब को कब्जे से मुक्त कराया जाए और रास्ते की मरम्मत कराई जाए, ताकि ग्रामीणों को राहत मिल सके।

Janmat News 
