मेरठ एसटीएफ ने मुठभेड़ में संजीव जीवा और मुख्तार अंसारी गैंग के शार्प शूटर शाहरुख पठान को किया ढेर

पश्चिम उत्तर प्रदेश में आतंक का पर्याय बन चुके कुख्यात अपराधी और शार्प शूटर शाहरुख पठान को एसटीएफ मेरठ यूनिट ने मुठभेड़ में मार गिराया। शाहरुख पठान संजीव जीवा और मुख्तार अंसारी गैंग से जुड़ा हुआ था और उसके खिलाफ एक दर्जन से ज्यादा आपराधिक मुकदमे दर्ज थे।

मेरठ एसटीएफ ने मुठभेड़ में संजीव जीवा और मुख्तार अंसारी गैंग के शार्प शूटर शाहरुख पठान को किया ढेर
PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR

मेरठ/जनमत न्यूज। पश्चिम उत्तर प्रदेश में आतंक का पर्याय बन चुके कुख्यात अपराधी और शार्प शूटर शाहरुख पठान को एसटीएफ मेरठ यूनिट ने मुठभेड़ में मार गिराया। शाहरुख पठान संजीव जीवा और मुख्तार अंसारी गैंग से जुड़ा हुआ था और उसके खिलाफ एक दर्जन से ज्यादा आपराधिक मुकदमे दर्ज थे।

पुलिस के मुताबिक बीते हफ्ते शाहरुख ने संभल में हत्या के एक गवाह पर ताबड़तोड़ फायरिंग की थी। इस घटना के बाद से ही उसकी तलाश की जा रही थी। मंगलवार को मेरठ एसटीएफ को सूचना मिली कि शाहरुख पठान ब्रेजा कार में सवार होकर किसी बड़ी वारदात की तैयारी में है। सूचना मिलते ही एसटीएफ की टीम ने उसे घेर लिया।

पकड़े जाने पर शाहरुख पठान ने पुलिस टीम पर 10 राउंड से ज्यादा गोलियां चलाईं। जवाबी फायरिंग में एसटीएफ के शूरवीरों ने शार्प शूटर को ढेर कर दिया। मौके से एक ब्रेजा कार, तीन पिस्तौल जिनमें एक बरेटा, एक इटली की पिस्टल और एक 9 एमएम देसी पिस्टल बरामद की गई। साथ ही 60 से अधिक कारतूस बरामद किए गए।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि शाहरुख पठान पश्चिम उत्तर प्रदेश में संजीव जीवा और मुख्तार अंसारी गैंग की ओर से सुपारी लेकर कई वारदातों को अंजाम देता था। उसकी मौत से क्षेत्र में दहशत के माहौल में राहत की सांस ली गई है।