DM ऑफिस के बाहर युवती का डांस वायरल: बलिया प्रशासन की गरिमा पर उठे सवाल, देखें वीडियो

उत्तर प्रदेश के बलिया ज़िले से एक हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया है, जिसने प्रशासनिक व्यवस्था और सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में एक युवती ज़िला अधिकारी कार्यालय (DM ऑफिस) के मुख्य गेट पर बेधड़क होकर डांस करती नजर आ रही है, और वहां मौजूद लोग तमाशबीन बनकर इस पूरी घटना का लुत्फ उठा रहे हैं।

DM ऑफिस के बाहर युवती का डांस वायरल: बलिया प्रशासन की गरिमा पर उठे सवाल, देखें वीडियो
Published By- A.K. Mishra

बलिया/जनमत न्यूज़:-  उत्तर प्रदेश के बलिया ज़िले से एक हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया है, जिसने प्रशासनिक व्यवस्था और सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में एक युवती ज़िला अधिकारी कार्यालय (DM ऑफिस) के मुख्य गेट पर बेधड़क होकर डांस करती नजर आ रही है, और वहां मौजूद लोग तमाशबीन बनकर इस पूरी घटना का लुत्फ उठा रहे हैं।

वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि लड़की फिल्मी गाने "हमको किसी का डर नहीं" पर डांस कर रही है, और उसके साथ-साथ रील की शूटिंग भी चल रही है। हैरानी की बात यह है कि यह सब कुछ ज़िला प्रशासन के मुख्यद्वार पर हो रहा है, जहां आमतौर पर अनुशासन, मर्यादा और गंभीरता का माहौल होता है।

डांस के दौरान न कोई रोक-टोक दिखी, न कोई सुरक्षा कर्मी सामने आया। ऐसा प्रतीत हो रहा है जैसे प्रशासनिक भवन अब रील बनाने का ‘स्पॉट’ बनता जा रहा है। लोगों का जमावड़ा लगा रहा, मोबाइल कैमरे रिकॉर्डिंग में व्यस्त रहे, लेकिन किसी ने इस ‘नियमों की धज्जियां उड़ाने’ वाली हरकत को रोकने की कोशिश नहीं की।

DM ऑफिस किसी जिले की सबसे उच्च प्रशासनिक संस्था मानी जाती है, जहां आम जनता अपनी समस्याएं लेकर पहुंचती है। ऐसे स्थान पर इस तरह का ‘फिल्मी तमाशा’ कई लोगों को खटक गया है। सोशल मीडिया पर लोग प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल उठा रहे हैं –"क्या अब सरकारी दफ्तर भी इंस्टाग्राम स्टूडियो बनते जा रहे हैं?"

फिलहाल इस मामले में ज़िला प्रशासन की ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। वीडियो की सत्यता और युवती की पहचान की पुष्टि भी नहीं की गई है। लेकिन इस घटना ने यह ज़रूर दिखा दिया है कि सोशल मीडिया के ट्रेंड के आगे अब प्रशासनिक मर्यादाएं भी बेबस नजर आने लगी हैं।