झाड़ियों में युवक का शव मिलने से इलाके में दहशत, मोबाइल से हुई पहचान
मृतक की पहचान 21 वर्षीय आकाश यादव पुत्र उदय राज यादव के रूप में हुई। बताया जा रहा है कि आकाश चार बहनों का इकलौता भाई था, जिससे परिजनों में कोहराम मच गया है।
प्रतापगढ़/जनमत न्यूज। नगर कोतवाली देहात क्षेत्र के कटरामेंदनीगंज स्थित मां शीतला देवी धाम गेट के पास उस समय सनसनी फैल गई जब सुबह झाड़ियों में एक युवक का शव पड़ा मिला। स्थानीय लोगों ने पहले इसे नशे में सोया हुआ व्यक्ति समझकर नजरअंदाज कर दिया, लेकिन काफी देर बाद भी युवक न उठने पर मामले की सूचना पुलिस को दी गई।
सूचना मिलते ही कोतवाली देहात पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल की जांच शुरू की। पुलिस को युवक के पास से एक मोबाइल फोन मिला, जो स्विच ऑफ था। चार्ज करने पर फोन में कॉल आने लगे, जिससे मृतक की पहचान 21 वर्षीय आकाश यादव पुत्र उदय राज यादव के रूप में हुई। बताया जा रहा है कि आकाश चार बहनों का इकलौता भाई था, जिससे परिजनों में कोहराम मच गया है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि सुबह करीब 8 बजे झाड़ियों में युवक को पड़ा देखा गया था। कई लोगों ने यह सोचकर आगे बढ़ गए कि शायद वह शराब पीकर लेटा हुआ है। किसी ने भी उसके पास जाकर स्थिति की जांच करने की कोशिश नहीं की, जिसके चलते सूचना देर से मिल सकी।
पुलिस ने मौके को सील करते हुए फोरेंसिक टीम को बुलाकर विस्तृत जांच कराई। प्राथमिक जांच के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरों और कॉल डिटेल की मदद से मामले की तह तक जाने में जुटी है। घटना से इलाके में भय और चर्चा का माहौल बना हुआ है।

Janmat News 
