रायबरेली: विदेश में नौकरी का झांसा देकर 1.40 लाख की ठगी, युवक से कराया बंधुआ मजदूर जैसा काम

उप्र के रायबरेली जनपद में विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी का एक और गंभीर मामला सामने आया है।

रायबरेली: विदेश में नौकरी का झांसा देकर 1.40 लाख की ठगी, युवक से कराया बंधुआ मजदूर जैसा काम
Published By- Diwaker Mishra

रायबरेली से महताब खान की रिपोर्ट

रायबरेली/जनमत न्यूज़। उप्र के रायबरेली जनपद में विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी का एक और गंभीर मामला सामने आया है। मिल एरिया थाना क्षेत्र के ग्राम संदी नागिन निवासी युवक से सऊदी अरब में नौकरी का झांसा देकर 1 लाख 40 हजार रुपये ठग लिए गए। पीड़ित ने मामले में पुलिस अधीक्षक से आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।

पीड़ित शाबान पुत्र मोहम्मद अलीम का आरोप है कि डिघिया बाजार निवासी शिव शंकर और उनके पुत्र आशीष शर्मा ने रियाद में क्लीनर की नौकरी और अच्छा वेतन दिलाने का लालच दिया। एम्प्लॉयमेंट वीजा का वादा कर सप्लायर वीजा बनवाकर उसे सऊदी भेज दिया गया।

रियाद पहुंचने के बाद आरोपी आशीष शर्मा उसे दम्माम ले गया, जहां उससे 60 से 70 किलो वजनी कंटेनर उठवाने का काम कराया गया। तीन दिन बाद ही नौकरी से निकालकर उसे भारत वापस भेज दिया गया। पीड़ित ने रिश्तेदारों से कर्ज लेकर आरोपियों के दो खातों में फोनपे के जरिए 1.40 लाख रुपये ट्रांसफर किए थे।  

जिसकी ट्रांजेक्शन डिटेल उसके पास मौजूद है। पीड़ित का दावा है कि आरोपी पहले भी कई ग्रामीणों को इसी तरह ठग चुके हैं और संगठित गिरोह चला रहे हैं। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।