पुलिस और बदमाशों की मुठभेड़ में एक लुटेरे के पैर में लगी गोली, दूसरा गिरफ्तार
संग्रामगढ़ पुलिस और स्वाट टीम की संयुक्त कार्रवाई में बदमाशों से मुठभेड़ हुई। इसमें एक लुटेरा सूर्यभान पटेल गोली लगने से घायल हो गया, जबकि दूसरे लुटेरे अंकित सोनी को पुलिस ने घेराबंदी कर दबोच लिया।

प्रतापगढ़/जनमत न्यूज। संग्रामगढ़ पुलिस और स्वाट टीम की संयुक्त कार्रवाई में सोमवार को बदमाशों से मुठभेड़ हुई। इसमें एक लुटेरा सूर्यभान पटेल गोली लगने से घायल हो गया, जबकि दूसरे लुटेरे अंकित सोनी को पुलिस ने घेराबंदी कर दबोच लिया। घायल लुटेरा सूर्यभान पटेल बीते दिनों संग्रामगढ़ इलाके में हुई लूट की घटना में वांछित चल रहा था। पुलिस उसकी तलाश में लंबे समय से जुटी थी।
अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी संजय राय और सीओ लालगंज आशुतोष मिश्रा के नेतृत्व में संग्रामगढ़ थाना प्रभारी सत्येन्द्र सिंह भदौरिया और स्वाट टीम प्रभारी अमित चौरसिया की टीम इलाके में चेकिंग कर रही थी। इस दौरान अस्थवा मीरपुर के पास बदमाशों से आमना-सामना हो गया और मुठभेड़ शुरू हो गई। पुलिस ने पकड़े गए बदमाशों के पास से लूट का सामान, एक तमंचा, कारतूस और घटना में इस्तेमाल की गई मोटरसाइकिल बरामद की है।
एसपी डॉ. अनिल कुमार ने बताया कि अपराधियों के खिलाफ पुलिस का 'ऑपरेशन लंगड़ा' लगातार जारी है। संग्रामगढ़ इलाके में हुई यह मुठभेड़ उसी अभियान का हिस्सा है।