पुलिस और बदमाशों की मुठभेड़ में तीन अंतर्जनपदीय शातिर गिरफ्तार

भदोही जिले में पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में तीन अंतर्जनपदीय शातिर अपराधी दबोच लिए गए। इस दौरान दो बदमाशों को पैर में गोली लग गई, जिन्हें उपचार के लिए ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है।

पुलिस और बदमाशों की मुठभेड़ में तीन अंतर्जनपदीय शातिर गिरफ्तार
REPORTED BY - ANAND TIWARI, PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR

भदोही/जनमत न्यूज। भदोही जिले में पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में तीन अंतर्जनपदीय शातिर अपराधी दबोच लिए गए। इस दौरान दो बदमाशों को पैर में गोली लग गई, जिन्हें उपचार के लिए ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है। पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।

घटना थाना गोपीगंज क्षेत्र के बैदाखास की है, जहां बीती रात पुलिस और बदमाशों के बीच आमने-सामने मुठभेड़ हुई। थाना गोपीगंज, भदोही पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने घेराबंदी कर बदमाशों को दबोचा। मुठभेड़ में सुनील सरोज निवासी प्रतापगढ़ के बाएं पैर और रमेश सरोज निवासी प्रतापगढ़ के दाएं पैर में गोली लगी। तीसरा बदमाश मो. सुहैल निवासी प्रयागराज पुलिस के हत्थे चढ़ा।

पुलिस ने मौके से हीरो स्प्लेंडर बाइक, नाजायज तमंचा और कारतूस बरामद किए हैं। पकड़े गए बदमाश लंबे समय से बैंक और एटीएम के बाहर ठगी की वारदातें अंजाम दे रहे थे। पुलिस की मानें तो भदोही में इनके खिलाफ 5 अभियोग दर्ज हैं।

गिरफ्तार अपराधियों का आपराधिक इतिहास बेहद लंबा है। पुलिस जांच में सामने आया कि तीनों पर विभिन्न जिलों में 2 दर्जन से अधिक अभियोग दर्ज हैं। बदमाशों की गिरफ्तारी से भदोही सहित आसपास के जिलों में आपराधिक वारदातों का खुलासा हुआ है।

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि यह कार्रवाई भदोही पुलिस और एसओजी के लिए बड़ी सफलता है। इन अपराधियों के गिरोह का सक्रिय होना लंबे समय से पुलिस के लिए चुनौती बना हुआ था। अब इनके पकड़े जाने से बैंक और एटीएम से जुड़ी वारदातों पर अंकुश लगेगा।