रायबरेली: हरचंदपुर रेलवे प्लेटफार्म पर मिला अज्ञात अधेड़ का शव, GRP कर रही है जांच
रायबरेली जनपद के हरचंदपुर थाना क्षेत्र स्थित रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पर एक अज्ञात अधेड़ का शव मिलने से हड़कंप मच गया।
रायबरेली से महताब खान की रिपोर्ट
रायबरेली/जनमत न्यूज़। उत्तर प्रदेश के रायबरेली जनपद के हरचंदपुर थाना क्षेत्र स्थित रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पर एक अज्ञात अधेड़ का शव मिलने से हड़कंप मच गया। प्लेटफार्म पर शव पड़े होने की सूचना मिलते ही जीआरपी मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में ले लिया।
राजकीय रेलवे पुलिस (GRP) ने आवश्यक कानूनी कार्रवाई पूरी करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जिसकी शिनाख्त फिलहाल नहीं हो सकी है। प्रारंभिक जांच में मौत के कारणों का स्पष्ट पता नहीं चल सका है। पुलिस के अनुसार, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के वास्तविक कारणों का खुलासा हो सकेगा। जीआरपी द्वारा आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है और अधेड़ की पहचान कराने के प्रयास किए जा रहे हैं। घटना के बाद रेलवे स्टेशन पर कुछ देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल रहा।

Janmat News 
