हरदोई में बस व ट्रक की भिड़ंत, 1 दर्जन से अधिक यात्री घायल; स्थानीय लोगों ने की मदद

उत्तर प्रदेश के हरदोई में बिलग्राम माधौगंज रोड पर सोमवार सुबह एक बड़ा सड़क हादसा हो गया।

हरदोई में बस व ट्रक की भिड़ंत, 1 दर्जन से अधिक यात्री घायल; स्थानीय लोगों ने की मदद
Published By- Diwaker Mishra

हरदोई से सुनील कुमार की रिपोर्ट

हरदोई/जनमत न्यूज़। उत्तर प्रदेश के हरदोई में बिलग्राम माधौगंज रोड पर सोमवार सुबह एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। बिलग्राम की ओर से आ रही एक यात्री बस और माधोगंज की तरफ़ से आ रहे ट्रक के बीच आमने सामने जोरदार टक्कर हो गई टक्कर इतनी तेज़ थी कि बस और ट्रक के अगले हिस्से बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए।

इस हादसे में बस में सवार यात्रियों समेत करीब दर्जन भर से अधिक लोग घायल हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हादसे के समय सड़क पर घना कोहरा छाया हुआ था जिससे सामने से आ रहे वाहन दिखाई नहीं दे रहे थे।कोहरे के कारण दृश्यता बेहद कम थी इसी वजह से दोनों वाहनों के चालक समय रहते नियंत्रण नहीं कर पाए और यह दुर्घटना हो गई।

हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और घायलों को बाहर निकालने में मदद की। सभी घायल यात्रियों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिलग्राम ले जाया गया जहां पर उनको भर्ती कराया गया जहां उनका उपचार किया जा रहा है।