बीड़ी श्रमिकों के बच्चों के लिए छात्रवृत्ति आवेदन शुरू
रायबरेली में पंजीकृत बीड़ी श्रमिकों के बच्चों के लिए छात्रवृत्ति (वजीफा) के ऑनलाइन फॉर्म भरने की प्रक्रिया शुरू हो गई है।
रायबरेली/जनमत न्यूज। रायबरेली में पंजीकृत बीड़ी श्रमिकों के बच्चों के लिए छात्रवृत्ति (वजीफा) के ऑनलाइन फॉर्म भरने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। श्रमिकों के बच्चे, जो शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं, उनके लिए 1 जून से आवेदन प्रक्रिया प्रारंभ की जा चुकी है। छात्रवृत्ति आवेदन के लिए नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल (NSP) पर पंजीकरण करना अनिवार्य है। SCMMU रायबरेली के चिकित्सा अधिकारी डॉ. अखिल एस ने बताया कि आवेदन के लिए निम्नलिखित दस्तावेज जरूरी हैं, जिसमें आय प्रमाण पत्र, अंकतालिका की प्रति, बीड़ी श्रमिक प्रमाण पत्र। इच्छुक छात्र नजदीकी सीएससी या ई-मित्र केंद्र पर जाकर उपरोक्त दस्तावेजों के साथ आवेदन कर सकते हैं।
किसी भी सहायता या जानकारी के लिए बीड़ी श्रमिक औषधालय, त्रिपुला चौराहा, रायबरेली स्थित कार्यालय में डॉ.अखिल एस से संपर्क किया जा सकता है।

Janmat News 
