पॉलिटेक्निक से सुधारें अपना भविष्य, उरई के अपर जिलाधिकारी ने की पॉलिटेक्निक चलो अभियान की शुरुवात
उप्र के उरई जनपद के अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व संजय कुमार ने पॉलिटेक्निक चलो अभियान का पॉलीटेक्निक से स्वावलंबन की ओर बढ़ते कदम का शुभारंभ अपने कार्यालय में किया।
उरई से सुनील शर्मा की रिपोर्ट
उरई/जनमत न्यूज़। उप्र के उरई जनपद के अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व संजय कुमार ने पॉलिटेक्निक चलो अभियान का पॉलीटेक्निक से स्वावलंबन की ओर बढ़ते कदम का शुभारंभ अपने कार्यालय में किया।
उन्होंने जिले के कक्षा 10 व उससे ऊपर के छात्र-छात्राओं से प्राविधिक शिक्षा से जुड़कर पॉलिटेक्निक से डिप्लोमा करके अपने भविष्य को सफल बनाकर प्रदेश व देश के विकास में योगदान करने को कहा।
इस दौरान राजकीय पॉलिटेक्निक की प्रचार प्रसार समिति के अध्यक्ष राघवेन्द्र सिंह ने बताया कि आईटीआई, हाईस्कूल, इंटरमीडिएट व स्नातक पास छात्र-छात्राएं आवेदन कर सकते हैं अभ्यर्थी की आयु 14 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए।
अधिकतम आयु की कोई सीमा निर्धारित नहीं है संयुक्त प्रवेश परीक्षा (पॉलिटेक्निक) में दिव्यांग अभ्यर्थियों को पांच प्रतिशत आरक्षण दिया जाता है। ओबीसी, एससी, एसटी और ई.डब्ल्यू.एस., पूर्व सैनिक के आश्रितों को शासन के निर्देशानुसार आरक्षण प्रदान किया जाता है।
उन्होंने बताया कि राजकीय पॉलिटेक्निक उरई में तीन ब्रांच हैं इनमें मॉडर्न ऑफिस मैनेजमेंट एंड सेक्रेटेरियल प्रैक्टिस, A ग्रुप की सिविल इंजीनियरिंग व सिविल इंजीनियरिंग ईपीसी है।
सभी ब्रांच में प्रवेश के लिए 75-75 सीटें उपलब्ध हैं। उन्होंने बताया कि ग्रुप डी की ब्रांच मॉडर्न ऑफिस मैनेजमेंट एंड सेक्रेटरियल प्रैक्टिस छात्राओं के लिए सबसे ज्यादा उपयोगी व रोजगारपरक ब्रांच है। इसमें वह किसी भी विभाग में एलडीसी, एडीसी, सेक्रेटरी परामर्शदात्री, स्टेनो, वैयक्तिक
सहायक, जनसंपर्क अधिकारी, ई-कंपनियों के प्रबंधक, आईटीआई व सेवायोजन विभाग में अनुदेशक आदि पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं इसको सरकार द्वारा मान्य कंप्यूटर कोर्स "ओ" लेवल के बराबर मान्यता प्राप्त है। सभी छात्र/छात्राओं हेतु छात्रावास व समृद्ध पुस्तकालय तथा कम्पनी प्लेसमेंट की सुविधा भी है।
इसके अलावा राजकीय पॉलिटेक्निक, माधौगढ़ में A ग्रुप के कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग में भी 75-75 सीटें उपलब्ध हैं इसके अलावा ई ग्रुप के सात प्राइवेट फार्मेसी कॉलेज भी जनपद में संचालित हैं। संयुक्त प्रवेश परीक्षा (पॉलिटेक्निक) का फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 30 अप्रैल, 2026 है।
अभ्यर्थी www.jeecup.admission.nic.in पर ऑनलाइन आवेदन करें।पंजीकरण हेतु अभ्यर्थी व्यक्तिगत मोबाइल न० एवं ईमेल आईडी का ही प्रयोग करें। फॉर्म से संबंधित समस्या पर कोई भी छात्र/छात्रा किसी भी कर दिवस में पॉलीटेक्निक आकर संपर्क कर सकते हैं।
इस दौरान ऋषिकांत त्रिपाठी, संजीव श्रीवास्तव, मनोज अहिरवार, संजीव अग्रवाल, डॉ गौतम प्रधान भी रहे। इसके बाद टीम ने कई विद्यालयों में जाकर संपर्क भी किया।

Janmat News 
