बलरामपुर में सशस्त्र सीमा बल ने की नई पहल,जरवा में शुरू कराया 20 दिवसीय कंप्यूटर प्रशिक्षण शिविर !

बलरामपुर जनपद में नेपाल सीमा से सटे बलरामपुर जिले के जरवा क्षेत्र में सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) ने शिक्षा और तकनीकी जागरूकता की दिशा में एक ...........

बलरामपुर में सशस्त्र सीमा बल ने की नई पहल,जरवा में शुरू कराया 20 दिवसीय कंप्यूटर प्रशिक्षण शिविर !
Published By: JYOTI KANOJIYA

बलरामपुर जनपद में  नेपाल सीमा से सटे बलरामपुर जिले के जरवा क्षेत्र में सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) ने शिक्षा और तकनीकी जागरूकता की दिशा में एक सराहनीय पहल की है। सशस्त्र सीमा बल की इस शुरुआत से स्थानीय स्तर पर बच्चों को काफी लाभ मिलेगा।मोहकमपुर जरवा ग्राम पंचायत सचिवालय में एसएसबी की 9वीं वाहिनी द्वारा 20 दिवसीय बेसिक कंप्यूटर प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ किया गया।

इस शिविर का उद्देश्य ग्रामीण युवाओं को डिजिटल साक्षरता से जोड़ना और उन्हें तकनीकी ज्ञान से सशक्त बनाना है।शिविर का उद्घाटन बलरामपुर सदर विधायक पलटू राम ने फीता काटकर किया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि डिजिटल शिक्षा आज के दौर की सबसे बड़ी जरूरत है और इस प्रकार के प्रशिक्षण शिविर ग्रामीण युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने में अहम भूमिका निभाएंगे।

यह कार्यक्रम नागरिक जन कल्याण योजना के तहत आयोजित किया जा रहा है, जिसमें प्रेरणा फाउंडेशन की सक्रिय भागीदारी रही। संस्था के अध्यक्ष संजय श्रीवास्तव ने बच्चों को कंप्यूटर की मूलभूत जानकारी दी और उन्हें डिजिटल युग में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।प्रशिक्षण शिविर में कुल 35 बच्चों को शामिल किया गया है, जिनमें 30 लड़कियाँ और 5 लड़के हैं।

 प्रशिक्षण के दौरान विद्यार्थियों को टाइपिंग, एमएस ऑफिस, इंटरनेट के सुरक्षित उपयोग और साइबर सुरक्षा जैसी महत्वपूर्ण जानकारियाँ दी जाएंगी।शिविर के उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक पलटू राम और क्षेत्राधिकारी तुलसीपुर बृजनंदन राय मौजूद रहे। दोनों ने बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि एसएसबी का यह प्रयास सीमावर्ती क्षेत्रों में शिक्षा और तकनीकी विकास की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा