शिक्षकों ने बच्चों से ढोवाई टेंट की कुर्सियाँ — वीडियो वायरल, बीएसए ने दिए जांच के आदेश
संताव ब्लॉक के शाहपुर सिंगरिया प्राथमिक विद्यालय की बताई जा रही है। बताया गया कि 6 अक्टूबर को ‘हर दिन विद्यालय’ कार्यक्रम के समापन के बाद विद्यालय के शिक्षकों ने बच्चों से टेंट हाउस की कुर्सियाँ करीब डेढ़ किलोमीटर दूर भिजवाईं।

रायबरेली/जनमत न्यूज़। रायबरेली जनपद में शिक्षा विभाग की छवि को धूमिल करने वाला एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। सोशल मीडिया पर प्राथमिक विद्यालय के मासूम बच्चों द्वारा सिर पर टेंट की कुर्सियाँ ढोने का वीडियो वायरल हो गया है।
जानकारी के मुताबिक यह घटना संताव ब्लॉक के शाहपुर सिंगरिया प्राथमिक विद्यालय की बताई जा रही है। बताया गया कि 6 अक्टूबर को ‘हर दिन विद्यालय’ कार्यक्रम के समापन के बाद विद्यालय के शिक्षकों ने बच्चों से टेंट हाउस की कुर्सियाँ करीब डेढ़ किलोमीटर दूर भिजवाईं। इसी दौरान किसी ने इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया, जो अब तेजी से वायरल हो रहा है।
वीडियो वायरल होने के बाद बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) ने तत्काल जांच के आदेश जारी कर दिए हैं। उन्होंने कहा कि मामले में लापरवाही या अमानवीय व्यवहार पाए जाने पर संबंधित शिक्षकों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
यह घटना एक बार फिर शिक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े करती है, क्या शिक्षकों का दायित्व बच्चों को शिक्षा देना है या उनसे श्रम करवाना?