फर्जी दस्तावेजों से बेचे LDA के 80 प्लॉट, STF ने छह आरोपियों को किया गिरफ्तार, बाबूओं पर भी मिले सबूत
राजधानी लखनऊ में 'लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA)' के खाली प्लॉटों के नकली दस्तावेज तैयार कर बेचने वाले गिरोह के छह सदस्यों को STF ने गुरुवार को गिरफ्तार किया है। इनके पास से 23 प्लॉटों की झूठी रजिस्ट्रियां और अन्य दस्तावेज बरामद हुए हैं। इस गिरोह के सदस्य अब तक 80 प्लॉट फर्जी तरीके से बेच चुके थे। STF को LDA के कुछ कर्मचारियों के खिलाफ भी सबूत मिले हैं।

लखनऊ (जनमत):राजधानी लखनऊ में 'लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA)' के खाली प्लॉटों के नकली दस्तावेज तैयार कर बेचने वाले गिरोह के छह सदस्यों को STF ने गुरुवार को गिरफ्तार किया है। इनके पास से 23 प्लॉटों की झूठी रजिस्ट्रियां और अन्य दस्तावेज बरामद हुए हैं। इस गिरोह के सदस्य अब तक 80 प्लॉट फर्जी तरीके से बेच चुके थे। STF को LDA के कुछ कर्मचारियों के खिलाफ भी सबूत मिले हैं।
भोपाल के औशंगाबाद निवासी सर्वेश कुमार गौतम ने 21 जनवरी को LDA के खाली प्लॉटों को बेचने वाले इस गैंग के बारे में शिकायत दर्ज करवाई थी। STF के DSP दीपक सिंह की टीम को गुरुवार को सूचना मिली कि गोमतीनगर में गैंग के सदस्य एक डील के लिए आ रहे हैं। टीम ने वहां घेराबंदी की तो क्रेटा (UP 32 P0300) और स्विफ्ट डिजायर कार से कुछ लोग पहुंचे। थोड़ी देर बाद गैंग का सदस्य अमर सिंह इनोवा (UP32NB-8589) में भी वहां आया। थोड़ी बातचीत के बाद अमर सिंह मौके से चला गया, जबकि बाकी सदस्य एक जगह रुककर बातचीत करने लगे। STF ने घेराबंदी कर छह लोगों को पकड़ लिया। कारों की तलाशी में 23 रजिस्ट्रियां, पासबुक, चेकबुक और अन्य दस्तावेज मिले।
आरोपी अचतेश्वर ने एसटीएफ को बताया कि इस गैंग के सदस्य अब तक 80 प्लॉट फर्जी दस्तावेजों के साथ बेच चुके हैं। गैंग के विभिन्न सदस्य नकली दस्तावेज तैयार करने, खरीदार जुटाने, आधार कार्ड बनाने और रजिस्ट्री के लिए गवाहों की व्यवस्था करने का काम करते थे। बताया गया कि ये लोग भूमाफिया के लिए भी कई भूखंडों के झूठे दस्तावेज तैयार कर चुके थे।
Published By: Satish Kashyap