व्यास नगर रेलवे स्टेशन पर दर्दनाक हादसा, ट्रेन की चपेट में आने से युवक का पैर कटा, BHU ट्रॉमा सेंटर रेफर

युवक रेलवे ट्रैक के किनारे बैठा हुआ था, तभी ट्रेन संख्या 01124 स्टेशन से गुजर रही थी। इसी दौरान संतुलन बिगड़ने से वह ट्रेन की चपेट में आ गया।

व्यास नगर रेलवे स्टेशन पर दर्दनाक हादसा, ट्रेन की चपेट में आने से युवक का पैर कटा, BHU ट्रॉमा सेंटर रेफर
REPORTED BY - UMESH SINGH, PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR

चंदौली/जनमत न्यूज़। जनपद चंदौली के व्यास नगर रेलवे स्टेशन पर रविवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। यहां ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसका दायां पैर कट गया। घायल युवक की पहचान विकास, निवासी आरा (बिहार) के रूप में की गई है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, युवक रेलवे ट्रैक के किनारे बैठा हुआ था, तभी ट्रेन संख्या 01124 स्टेशन से गुजर रही थी। इसी दौरान संतुलन बिगड़ने से वह ट्रेन की चपेट में आ गया। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई और यात्रियों की भीड़ इकट्ठा हो गई।

सूचना मिलते ही आरपीएफ पुलिस और एंबुलेंस टीम मौके पर पहुंची। घायल युवक को तत्काल जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए BHU ट्रॉमा सेंटर वाराणसी रेफर कर दिया गया। रेलवे प्रशासन ने घटना की पुष्टि की है और यात्रियों से प्लेटफॉर्म व ट्रैक पर सतर्क रहने की अपील की है।