ऊंचाहार में मानसिक रूप से कमजोर युवक की हत्या मामले में अब तक नौ आरोपी गिरफ्तार, रासुका और गैंगस्टर में होगी कार्रवाई

एसपी डॉ. यशवीर सिंह ने बताया कि सभी आरोपियों के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (रासुका) और गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की तैयारी की जा रही है। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर इस घटना को जातिगत रंग देने वालों पर भी सख्त कार्रवाई की जाएगी।

ऊंचाहार में मानसिक रूप से कमजोर युवक की हत्या मामले में अब तक नौ आरोपी गिरफ्तार, रासुका और गैंगस्टर में होगी कार्रवाई
REPORTED BY - MAHATAB KHAN, PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR

रायबरेली/जनमत न्यूज़। रायबरेली जिले के ऊंचाहार थाना क्षेत्र में मानसिक रूप से कमजोर युवक हरिओम वाल्मीकि की पीट-पीटकर हत्या के मामले में पुलिस ने चार और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। अब तक इस जघन्य हत्या कांड में कुल नौ आरोपी जेल भेजे जा चुके हैं।

एसपी डॉ. यशवीर सिंह ने बताया कि सभी आरोपियों के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (रासुका) और गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की तैयारी की जा रही है। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर इस घटना को जातिगत रंग देने वालों पर भी सख्त कार्रवाई की जाएगी।

पुलिस के अनुसार, मृतक हरिओम वाल्मीकि फतेहपुर निवासी था। वह 1 अक्टूबर की शाम अपनी ससुराल ऊंचाहार जा रहा था, तभी रास्ते में डांडेपुर गांव के लोगों ने उसे चोर समझकर बेरहमी से पीट दिया। अगली सुबह उसका शव ईश्वरदासपुर हॉल्ट के पास रेलवे ट्रैक से करीब 20 मीटर दूर बरामद हुआ।

इस दर्दनाक घटना के बाद राजनीतिक माहौल भी गरम हो गया है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी और राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने इसे “इंसानियत, संविधान और न्याय की हत्या” बताते हुए कड़ी निंदा की है। राहुल गांधी ने कहा — “दलित, आदिवासी, मुसलमान और गरीब, हर कमजोर आवाज़ को आज निशाना बनाया जा रहा है। सत्ता का संरक्षण हिंसा और नफ़रत को मिल रहा है।”

एसपी रायबरेली ने दोहराया कि इस प्रकरण में कोई भी दोषी बख्शा नहीं जाएगा और कानूनी प्रक्रिया के तहत सभी को सख्त सजा दिलाई जाएगी।