क्या 17 सितम्बर को पीएम मोदी छोड़ेंगे गद्दी,देश को मिलेगा नया प्रधानमंत्री जाने पूरी खबर !

पीएम मोदी के रिटायरमेंट को लेकर अटकलों के बाजार गर्म है जी हां 17 सितम्बर को पीएम मोदी का जन्मदिन है और वो 75 साल के हो रहे है वही इस बार सवाल सिर्फ जश्न का नहीं बल्कि ...........

क्या 17 सितम्बर को पीएम मोदी छोड़ेंगे गद्दी,देश को मिलेगा नया प्रधानमंत्री जाने पूरी खबर !
Published By: JYOTI KANOJIYA

लखनऊ से जनमत न्यूज़:- पीएम मोदी के रिटायरमेंट को लेकर अटकलों के बाजार गर्म है जी हां 17 सितम्बर को पीएम मोदी का जन्मदिन है और वो 75 साल के हो रहे है वही इस  बार सवाल सिर्फ जश्न का नहीं बल्कि सत्ता के गलियारों में उठने वाले सवालों का है तो क्या इसी लिए नरेंद्र मोदी अपने सारे पेंडिन कामो को निपटा रहे सभी जानते है 9 साल जीएसटी  की डरो में कोई गिरावट नहीं हुई लेकिन अचानक ये बदलाव करना सोचने वाली बात है जी हां पहले जीएसटी में 4 स्लैब होते है लेकिन अब 2 स्लैब कर दी गए 5 %और 18 % जिसको लेकर राहुल गाँधी न जाने कबसे 2 स्लैब की बात करते आ रहे थे लेकिन अब किया गया !

वही सबसे बड़े मुद्दे की बात करे तो वो है मणिपुर की पिछले ढाई साल से मणिपुर हिंसा की आग में झुलस रहा है लेकिन मोदी जी मणिपुर पर एक आँख तक नहीं डाली कई बार विपक्षियों ने भी मणिपुर को लेकर न जाने कितने सवाल किये लेकिन मोदी जी ने एक बार अपने मुँह से चु तक नहीं किया सड़क से सदन तक विपक्षियों  ने मोदी से कहा एक बार मणिपुर जाइये वहा की जनता को सुनिए उनका दर्द देखिये लेकिन ना पीएम मोदी गए और न ही उन्होंने एक शब्द बोला !

लेकिन अब खबर आ रही है की 13 सितम्बर को पीएम मोदी मणिपुर के दौरे पर जायेंगे  ये सब 17 सितम्बर से पहले ही क्यों याद आ रहे है क्या इसमें भी पीएम मोदी का कोई लालच छीपा क्या सत्ता में बरकरार रहने के लिए वो ये सब हथकंडे आजमा रहे है खैर आपको बता दे की पिछेल कई दिनों से पीएम मोदी के जीतने भी काम वो सब अमित शाह की निगरानी में हो रहे सारे काम अमित शाह कर रहे दोस्तों जब ऑपरेशन सिन्दूर पर पीएम मोदी को जवाब देना था तब भी वो जवाब अमित शाह ने दिया था जबकि अधिकार प्रधानमंत्री  का था और वही अब खबर ये भी है की पीएम मोदी ने अपना विदेशी दौरा रद्द कर दिया जी हां ये विदेश दौरा 26 सितम्बर को यूनाइटेड नेशन का था सभी जानते है की मोदी जी को विदेशी दौरा काफी पसंद है जी हां इस दौरे में ट्रूप जिंपिंग सभी को बोलना था लेकिन अब पीएम मोदी की जगह विदेश मंत्री जायँगे !

अब एक अहम तस्वीर पर बात करते है जब 7 सितम्बर को बीजेपी सांसदों की बड़ी वर्कशॉप में पहुंचे नरेंद्र मोदी और पहुंचते ही रिटारमेंट को लेकर संकेत दिया तो सियासी अटकले तेज हो गई बता दे की ससंघ प्रमुख मोहन भगवत ने भी मोदी के रेटायर्मेंट को लेकर मंच से बात कही थी की 75 के बाद कुर्सी छोड़ देनी चाहिए और दुसरो को मौका देना चाहिए दोस्तों भाजपा में ही कई ऐसे लोग थे जब वो 75 साल के हुए तो उनको कुर्सी छोड़नी पड़ी फिर चाहे वो मुरलीमनोहर जोशी हो या कर्नाटका के येदुरप्पा कालराज मिश्रा हो या फिर मोदी जी के गुरु आडवाणी हो इन  सबको 75 साल के बाद कुर्सी छोड़नी पड़ी सवाल ये है जब इन नेताओ ने रेटायर्मेंट ले लिया तो क्या ये नियम मोदी पर लागू नहीं होता है 

 वही 7  सितम्बर को जो दिल्ली में वर्कशॉप हुई  जहा NDA  के तमाम सांसद मौजूद थे लेकिन इस मीटिंग में कुछ ऐसा देखने को मिला जिसने सबको हैरान कर दिया जी हां वर्कशॉप में प्रधानमंत्री मोदी सबसे पीछे वाली कुर्सी पर बैठे दिखे दिखे और जबकि सारे सांसद सबसे आगे बैठे थे अब सवाल ये है कि क्या सिर्फ सादगी का सन्देश था या सत्ता से दुरी का इशारा !