NDA आज कर सकता है उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार की घोषणा, चर्चा में कई नाम
उपराष्ट्रपति पद के लिए NDA आज उम्मीदवार की घोषणा कर सकता है। हरिवंश सिंह, वीके सक्सेना, मनोज सिन्हा और आचार्य देवव्रत जैसे नाम चर्चा में हैं। विपक्षी गठबंधन INDIA भी संयुक्त उम्मीदवार उतारने की तैयारी में। चुनाव 9 सितंबर को होगा।

नई दिल्ली/जनमत न्यूज़:- सत्तारूढ़ NDA के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार को लेकर जारी सस्पेंस आज खत्म हो सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, गठबंधन मंगलवार को अपने उम्मीदवार का नाम घोषित कर सकता है। हालांकि, सरकार या सहयोगी दलों की ओर से अभी आधिकारिक बयान नहीं आया है।
पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के इस्तीफे के बाद इस पद के लिए चुनाव 9 सितंबर को होना है। हाल ही में हुई गठबंधन की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय मंत्री जगत प्रकाश नड्डा को उम्मीदवार चयन का जिम्मा सौंपा गया था।
चर्चा में ये नाम
-
हरिवंश सिंह – राज्यसभा के उपसभापति, जद(यू) नेता
-
वी. के. सक्सेना – दिल्ली के उपराज्यपाल
-
मनोज सिन्हा – जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल
-
आचार्य देवव्रत – गुजरात के राज्यपाल
हलाकि इन नामों को लेकर राजनीतिक गलियारों में अटकलें तेज हैं, लेकिन NDA की ओर से कोई पुष्टि नहीं हुई है।
विपक्षी गठबंधन INDIA भी उपराष्ट्रपति पद के लिए संयुक्त उम्मीदवार उतारने की तैयारी में है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे संभावित नामों पर चर्चा के लिए विपक्षी दलों से संपर्क में हैं। खरगे का कहना है कि परिणाम की परवाह किए बिना मुकाबले में उतरना जरूरी है, ताकि एक मजबूत राजनीतिक संदेश दिया जा सके।
वहीं, विपक्ष के कुछ नेताओं का मानना है कि भाजपा द्वारा उम्मीदवार की घोषणा के बाद ही INDIA को अपना नाम तय करना चाहिए।