नेपाल में प्रदर्शनकारियों ने पीएम ओली के घर को किया आग के हवाले,प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने दिया इस्तीफा !
नेपाल राष्ट्र के काठमांडू में कल हुए बवाल और उग्र प्रदर्शन के बाद आज दूसरे दिन भी नेपालगंज में प्रदर्शनकारियों के द्वारा जमकर प्रदर्शन किया जा रहा है नेपालगंज के बीपी चौक पर प्रदर्शन कर रहे.......

लखनऊ से जनमत न्यूज़ :- नेपाल राष्ट्र के काठमांडू में कल हुए बवाल और उग्र प्रदर्शन के बाद आज दूसरे दिन भी नेपालगंज में प्रदर्शनकारियों के द्वारा जमकर प्रदर्शन किया जा रहा है नेपालगंज के बीपी चौक पर प्रदर्शन कर रहे प्रदर्शनकारियों का कहना है कि जिस तरह कल सरकार के द्वारा सुनियोजित तरीके से गोली चलवाई गयी है वो बेहद निंदनीय है आज जेन ज़ी द्वारा सभी 14 राज्य में बड़े पैमामे पर प्रदर्शनकारी नाराजगी जाहिर करते हुए ओली सरकार की बर्खास्तगी की मांग कर रहे हैं
नेपालगंज के बीपी चौक पर प्रदर्शनकारी जगह जगह टायर जलाकर उग्र प्रदर्शन कर रहे वहीं दूसरी तरफ काठमांडू में प्रदर्शनकारियों ने पीएम ओली का घर आग के हवाले कर दिया है जिसको लेकर जगह-जगह पुलिस सतर्कता बढ़ाते हुए प्रदर्शनकारियों को रोकने का प्रयास कर रही है।
प्रदर्शनकारियों का कहना है कि जिस तरह से युवाओं के ऊपर गोली चलाई गई है इसका खामियाजा सरकार को भुगतना पड़ेगा, प्रदर्शनकरियो ने जगह जगह आगजनी की और पुलिस के साथ नोकझोंक भी किया। उनका कहना है कि ये प्रदर्शन तबतक जारी रहेगा जबतक प्रधानमंत्री के पी ओली अपना पद नही छोड़ देते। वही बड़ी खबर ये भी आ रही है की काठमांडू जाने वाली इंडिगो की दो उड़ानें को रद्द किया गया बताया जा रहा है कि दिल्ली से 6E1153 और मुंबई से 6E1157—त्रिभुवन अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के रास्ते में थीं, लेकिन उन्हें उतरने की अनुमति नहीं मिली, जिसके कारण उन्हें लखनऊ की ओर मोड़ना पड़ा। ईंधन भरने के बाद, दोनों उड़ानें अपने मूल शहरों को लौट जाएँगी, क्योंकि आज काठमांडू के लिए उड़ान संचालन नहीं है।
अब बड़ी खबर ये सामने आई है कि नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। ऐसी संभावना जताई जा रही है कि केपी ओली देश छोड़कर भाग सकते
आपको बता दें कि नेपाल सरकार के कई मंत्रियों ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। इनमें से नेपाल के कृषि मंत्री रामनाथ अधिकारी ने भी अपना पद छोड़ दिया है। जल आपूर्ति मंत्री प्रदीप यादव भी इस्तीफा दे रहे हैं। नेपाल में शेखर कोइराला (नेपाल कांग्रेस) गुट के मंत्री इस्तीफा दे रहे हैं। इससे पहले सोमवार को नेपाल के गृह मंत्री रमेश लेखक ने हिंसक विरोध प्रदर्शनों की जिम्मेदारी लेते हुए इस्तीफा दे दिया था।