आटा मिल हादसे में मजदूर की मौत, मशीन फटने से गिरा पत्थर
जनपद के मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के करवत एरिया में स्थित आटा मिल में हुए दर्दनाक हादसे में एक मजदूर की मौत हो गई।

चन्दौली/जनमत न्यूज। जनपद के मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के करवत एरिया में स्थित आटा मिल में हुए दर्दनाक हादसे में एक मजदूर की मौत हो गई। हादसा उस समय हुआ जब मिल की मशीन अचानक फट गई और उसके साथ लगे पत्थर मजदूर के ऊपर गिर पड़े। मृतक की पहचान 42 वर्षीय मुख्तार के रूप में हुई है, जो आजमगढ़ का निवासी था और पिछले 15 वर्षों से आटा मिल में कार्यरत था। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई।
सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मुख्तार की मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। परिजन रो-रोकर बेहाल हो गए और आटा मिल प्रशासन पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाया।
पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में मशीन के अचानक फटने से हादसा होने की पुष्टि हुई है। पुलिस ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी। इस घटना ने इलाके में आटा मिलों में सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।