अधिकारी हुए बेलगाम, विद्युत विभाग के जेई ने कारागार मंत्री से उतरवाया ट्रांसफार्मर

सीतापुर के हरगांव क्षेत्र के ग्राम कोरैया में पिछले 20 दिनों से ट्रांसफार्मर जला पड़ा था, जिससे विद्युत आपूर्ति बाधित थी। ग्रामीणों ने कई बार शिकायत दर्ज कराई, यहां तक कि 1912 पोर्टल पर भी शिकायत दर्ज हुई, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई।

अधिकारी हुए बेलगाम, विद्युत विभाग के जेई ने कारागार मंत्री से उतरवाया ट्रांसफार्मर
REPORTED BY - ANOOP PANDAY, PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR

सीतापुर/जनमत न्यूज। उत्तर प्रदेश के सीतापुर जनपद में अधिकारियों की मनमानी का बड़ा मामला सामने आया है। यहां कारागार राज्य मंत्री सुरेश राही को खुद ट्रांसफार्मर उतारना पड़ा। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद ऊर्जा मंत्री ए.के. शर्मा ने संज्ञान लेते हुए जेई रमेश कुमार मिश्रा को निलंबित कर दिया।

बतादें कि सीतापुर के हरगांव क्षेत्र के ग्राम कोरैया में पिछले 20 दिनों से ट्रांसफार्मर जला पड़ा था, जिससे विद्युत आपूर्ति बाधित थी। ग्रामीणों ने कई बार शिकायत दर्ज कराई, यहां तक कि 1912 पोर्टल पर भी शिकायत दर्ज हुई, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई।

ग्रामीणों ने यह मामला कारागार राज्य मंत्री सुरेश राही के संज्ञान में लाया। मंत्री ने मौके पर जेई से बात कर ट्रांसफार्मर बदलवाने को कहा, लेकिन जेई ने 'आप खुद ट्रांसफार्मर बदल लिजिए' कहकर लापरवाही का परिचय दिया। जेई के इस रवैये से आक्रोशित मंत्री सुरेश राही ने ग्रामीणों और कार्यकर्ताओं के साथ स्वयं रस्सी पकड़कर ट्रांसफार्मर उतारा। इसके बाद अधिकारियों से बहस हुई और मंत्री ने धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। मंत्री का कहना था, "जब हमारी कोई इज्जत नहीं है, तो जनता की क्या सुनवाई होगी?"

वीडियो वायरल होने के बाद ऊर्जा मंत्री ए.के. शर्मा ने तुरंत कार्रवाई करते हुए हरगांव उपकेंद्र के जेई रमेश कुमार मिश्रा को निलंबित कर दिया। यह मामला अधिकारियों की लापरवाही और बेलगाम रवैये को उजागर करता है। सवाल उठ रहा है कि जब सत्ताधारी मंत्री की बात नहीं सुनी जाती, तो आम जनता की शिकायतों का क्या होगा?