अमेठी में यातायात जागरूकता माह का 25वां दिन: हेलमेट लगाने वालों को मिला सम्मान, बिना हेलमेट चालकों को दी गई चेतावनी

पुलिस ने उन्हें हेलमेट की अहमियत बताते हुए कहा कि “जीवन अनमोल है, एक हेलमेट आपकी जान बचा सकता है।”

अमेठी में यातायात जागरूकता माह का 25वां दिन: हेलमेट लगाने वालों को मिला सम्मान, बिना हेलमेट चालकों को दी गई चेतावनी
REPORTED BY - RAM MISHRA, PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR

अमेठी/जनमत न्यूज़। पुलिस अधीक्षक अपर्णा रजत कौशिक के निर्देशन तथा अपर पुलिस अधीक्षक ज्ञानेन्द्र कुमार सिंह के पर्यवेक्षण में यातायात जागरूकता माह के 25वें दिन जिलेभर में व्यापक जागरूकता अभियान चलाया गया। इसका उद्देश्य लोगों में सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाना और यातायात नियमों के पालन के लिए प्रेरित करना रहा।

कस्बा गौरीगंज में यातायात पुलिस टीम ने अनोखी पहल करते हुए हेलमेट लगाकर वाहन चलाने वाले दोपहिया चालकों को माला पहनाकर सम्मानित किया। पुलिसकर्मियों ने ऐसे जिम्मेदार चालकों की सराहना की और कहा कि समाज में सड़क सुरक्षा का सकारात्मक संदेश इन्हीं लोगों के माध्यम से फैलता है।

वहीं, बिना हेलमेट पाए गए चालकों को रोकर यातायात टीम ने जागरूकता के माध्यम से समझाने का प्रयास किया। पुलिस ने उन्हें हेलमेट की अहमियत बताते हुए कहा कि “जीवन अनमोल है, एक हेलमेट आपकी जान बचा सकता है।” अभियान के दौरान पुलिस ने जनता को गति सीमा का पालन, ओवरलोडिंग से बचाव, सीट बेल्ट के उपयोग, मोबाइल फोन का वाहन चलाते समय प्रयोग न करने, वाहन के दस्तावेज अद्यतित रखने और अन्य सड़क सुरक्षा नियमों के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

यातायात विभाग ने आमजन से अपील की कि वे स्वयं भी यातायात नियमों का पालन करें और अपने परिवार तथा समाज के अन्य लोगों को भी प्रेरित करें, ताकि सड़क हादसों में कमी लाई जा सके और सुरक्षित यातायात व्यवस्था सुनिश्चित की जा सके।