फतेहपुर के स्टेशन मास्टर हिमांशु शेखर ने ‘कौन बनेगा करोड़पति’ में जीते 7.50 लाख रुपए

बिहार राज्य के खगड़िया जिले के जमालपुर गोगरी के रहने वाले हिमांशु वर्तमान में फतेहपुर रेलवे स्टेशन पर स्टेशन मास्टर के पद पर कार्यरत हैं। उनका कहना है कि केबीसी में पहुंचना उनके जीवन का सपना था, और इस सपने को साकार करने की प्रेरणा स्वयं अमिताभ बच्चन से मिली थी।

फतेहपुर के स्टेशन मास्टर हिमांशु शेखर ने ‘कौन बनेगा करोड़पति’ में जीते 7.50 लाख रुपए
REPORTED BY - BHIM SHANKAR, PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR

फतेहपुर/जनमत न्यूज़। फतेहपुर रेलवे स्टेशन पर तैनात स्टेशन मास्टर हिमांशु शेखर ने अपनी बुद्धिमत्ता और आत्मविश्वास से टीवी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के मंच पर न सिर्फ जीत दर्ज की, बल्कि जिले का नाम भी रोशन किया। उन्होंने अमिताभ बच्चन द्वारा पूछे गए 11 सवालों के सही जवाब देकर 7.50 लाख रुपए की धनराशि जीती। बारहवें सवाल का उत्तर न पता होने पर उन्होंने समझदारी दिखाते हुए क्विट कर लिया।

बिहार राज्य के खगड़िया जिले के जमालपुर गोगरी के रहने वाले हिमांशु वर्तमान में फतेहपुर रेलवे स्टेशन पर स्टेशन मास्टर के पद पर कार्यरत हैं। उनका कहना है कि केबीसी में पहुंचना उनके जीवन का सपना था, और इस सपने को साकार करने की प्रेरणा स्वयं अमिताभ बच्चन से मिली थी।

हिमांशु ने बताया कि उन्होंने लगातार आठ वर्षों तक मेहनत, अध्ययन और आत्मविश्वास के बल पर यह मुकाम हासिल किया। शो के टेलीकास्ट के दिन संयोगवश छठ पूजा भी थी, जिससे खुशी का माहौल दोगुना हो गया। उन्होंने कहा कि हॉट सीट पर बैठना उनके लिए किसी सपने के सच होने जैसा था, क्योंकि देश के लाखों लोग इस मुकाम तक पहुंचने की कोशिश करते हैं।

हिमांशु ने बताया कि जीती हुई धनराशि का उपयोग वे अपने छोटे भाई की पढ़ाई में करेंगे। साथ ही उन्होंने युवाओं को संदेश दिया कि अगर वे लगन, मेहनत और ईमानदारी से प्रयास करें, तो सफलता अवश्य मिलेगी।

शो के सुपर संदूक राउंड में सभी 10 सवालों के सही जवाब देने पर अमिताभ बच्चन ने उन्हें सपरिवार डिनर के लिए आमंत्रित किया। हिमांशु के इस अद्भुत प्रदर्शन पर रेलवे विभाग और फतेहपुर के लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई है।