प्रयागराज से अयोध्या धाम के लिए जाएगी "रामराज यात्रा"...
"Ramrajya Yatra" will leave from Prayagraj for Ayodhya Dham...
प्रतापगढ़ (जनमत) :- लोक भारती द्वारा आयोजित रामरज यात्रा 12 से 14 अक्टूबर तक श्रृंग्वेरपुर से अयोध्या धाम के लिए निकलेगी। इस यात्रा की जानकारी प्रतापगढ़ के एक होटल में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी गई। यह यात्रा मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम की चरणरज, भरत जी की तपस्या और अयोध्यावासियों की निष्ठा, श्रद्धा, प्रेम व समर्पण से राम राज्य की अवधारणा को साकार करने के उद्देश्य से संकल्पित की गई है। लोक भारती ने इस अद्भुत दिव्य अवधारणा को पूर्ण करने का बीड़ा उठाया है। प्रतापगढ़ अवध क्षेत्र भरत जी की तपस्या का प्रमुख केंद्र रहा है। राम जी की खड़ाऊ से जुड़ी भरत जी की यात्रा के कई प्रसंग जनमानस में प्रचलित हैं। प्रतापगढ़ में भरत मिलाप का भव्य आयोजन भी होता है, जो अवध के अवचेतन मन में भरत के चरित्र को जीवंत रखता है।
भगवान की खड़ाऊ की महत्ता ही रामरज यात्रा का लोकपथ है। रामरज यात्रा के दौरान लगभग 27 रामपथ तीर्थ स्थलों पर स्थानीय समाज और आयोजन समिति द्वारा हरिशंकरी का रोपण किया जाएगा। लोक भारती ने तीर्थ क्षेत्रों के सांस्कृतिक पुनर्जागरण, संपर्क संवाद और आपसी संबंध स्थापित करने का प्रस्ताव भी दिया है। इसके तहत रामपथ तालाब, रामपथ विद्यालय, रामपथ घाट, रामपथ मंदिर, देवालय और रामपथ के प्रमुख स्थलों को जोड़ने की योजना है।जेठवारा रामपथ जैसे स्थलों से प्रतापगढ़ उत्तर प्रदेश के मानस पटल पर उभरेगा। उपग्रह रिपोर्टों से प्रमाणित है कि हरिशंकरी के रोपण से भू-जल स्तर बढ़ता है, जो प्रतापगढ़ जैसे जनपद के लिए अत्यंत आवश्यक है। केंद्रीय भू-जल बोर्ड 2022 की रिपोर्ट के अनुसार, प्रतापगढ़ के दर्जन भर विकास खंड डार्क जोन में हैं और यहां भू-जल स्तर ठीक नहीं है।हमारा प्रयास है कि सुदूर दक्षिण-पश्चिम और पूरब से आने वाले तीर्थयात्री एक दिन रामरज लेने के लिए प्रतापगढ़ अवध की 84 कोसी परिक्रमा में प्रवास करें। इससे प्रतापगढ़ में उद्यमिता, तीर्थ क्षेत्र में रोजगार सहित समग्र विकास की संकल्पना पूर्ण हो सकेगी। देववृक्ष हरिशंकरी का रोपण कर स्थानीय समाज को रामरज की महत्ता से जोड़ना भी इसका एक लक्ष्य है। प्रेस कॉन्फ्रेंस में यात्रा प्रभारी महंत मनोज ब्रह्मचारी, लोक भारती के जिला सह-संयोजक कैप्टन सुभाष ओझा, यात्रा संयोजक डी. के. शर्मा, सह-संयोजक राघवेंद्र सिंह, सागर मिश्र और प्रताप नारायण सिंह उपस्थित रहे।
Report By:- Vikas Gupta...