अयोध्या में संदिग्ध गतिविधि, कैमरा चश्मे के साथ युवक और महिला हिरासत में
अयोध्या स्थित राम जन्मभूमि परिसर की सुरक्षा में तैनात जवानों ने शुक्रवार को एक मुस्लिम महिला को संदिग्ध व्यवहार के चलते हिरासत में लिया। बताया जा रहा है कि महिला महाराष्ट्र की रहने वाली है और उसका नाम इरिम है।

अयोध्या/जनमत:अयोध्या स्थित राम जन्मभूमि परिसर की सुरक्षा में तैनात जवानों ने शुक्रवार को एक मुस्लिम महिला को संदिग्ध व्यवहार के चलते हिरासत में लिया। बताया जा रहा है कि महिला महाराष्ट्र की रहने वाली है और उसका नाम इरिम है। वह अन्य श्रद्धालुओं के साथ दर्शन के लिए पहुंची थी।
दर्शन के बाद जब महिला लौट रही थी, तब निकासी मार्ग पर तैनात सुरक्षाकर्मियों को उसके हावभाव संदिग्ध लगे। सिर और चेहरा नीले कपड़े से ढके होने के कारण महिला से पूछताछ की गई, लेकिन वह जवाब देते समय सुरक्षाकर्मियों से उलझने लगी। मामला संदेहास्पद लगने पर अधिकारियों को जानकारी दी गई और महिला को राम जन्मभूमि थाने लाया गया।
पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों द्वारा महिला से कई दौर की पूछताछ की गई है। सूत्रों का कहना है कि महिला के जवाब स्पष्ट नहीं थे और वह उलझा रही थी। हालांकि राम जन्मभूमि थाने के प्रभारी निरीक्षक अभिमन्यु शुक्ला ने थाने में ऐसी किसी पूछताछ से इनकार किया है और कहा कि हो सकता है परिसर में ही पूछताछ की गई हो। वहीं, क्षेत्राधिकारी अयोध्या आशुतोष तिवारी ने बताया कि महिला की पहचान और पते की पुष्टि की जा रही है। अभी तक कोई आपत्तिजनक बात सामने नहीं आई है।
इसके साथ ही, सुरक्षाकर्मियों ने परिसर में एक युवक को भी कैमरा लगे चश्मे के साथ पकड़ लिया। युवक से राम जन्मभूमि थाने में पूछताछ की जा रही है और उसकी पहचान की जांच की जा रही है।