सीजेएम कोर्ट में हुई अब्बास अंसारी की "पेशी"...

गाजीपुर (जनमत) :- मुख्तार अंसारी के बेटे और मऊ सदर के विधायक अब्बास अंसारी आज अपने एक केस के मामले में गाजीपुर के सीजेएम कोर्ट में पेश हुए।मामले में चार्ज फ्रेम होना था लेकिन चार्ज फ्रेम होने से पूर्व अब्बास की ओर से डिस्चार्ज की एप्लिकेशन दी गयी।जिस पर सुनवाई के लिए कोर्ट ने अगली तारीख 4 नवंबर को तय की।जिसके बाद अब्बास अंसारी वापस लखनऊ को रवाना हो गए।
मामले में आरोप है कि वर्ष 2012 में मुख्तार अंसारी ने जेल में बंद रहते हुए गाजीपुर के व्यापारी नेता अबू फखर खान को लखनऊ जेल बुलाया जहां पर उन्होंने डरा धमका कर गाजीपुर के होम्योपैथिक कॉलेज के सामने की एक जमीन को अपने नाम रजिस्ट्री करा लिया था इसी मामले में अबू फखर खान ने 12 अगस्त 2023 को मुख्तार अंसारी ,उनकी पत्नी अफसा अंसारी ,विधायक अब्बास अंसारी,मुख्तार के साले आतिफ रजा व अनवर शहजाद तथा अंसारी परिवार के करीबी अफरोज के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था।
सभी लोगों पर ठगी ,रंगदारी, जान से मारने की धमकी देने, जमीन व पैसे हड़पने और साजिश रचने का आरोप लगाया गया था।
REPORT - HASEEN ANSARI