कांग्रेस ने कैंडल मार्च निकालकर जताया "आक्रोश"...

कांग्रेस ने  कैंडल मार्च निकालकर जताया "आक्रोश"...
congress candle march in raebareli

रायबरेली (जनमत) :- रायबरेली में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ऊंचाहार में दलित युवक हरिओम वाल्मीकि की भीड़ द्वारा की गई हत्या और सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश बी.आर. गवई पर जूता फेंकने की घटना के विरोध में देर शाम कैंडल मार्च निकालकर जोरदार प्रदर्शन किया। तिलक भवन से लेकर अंबेडकर प्रतिमा तक कांग्रेस नेताओं ने शांति मार्च निकाला। जिलाध्यक्ष पंकज तिवारी और यूथ कांग्रेस जिलाध्यक्ष मोहित मौर्या के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ता सड़कों पर उतरे और भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

इसी के   साथ ही बताया गया कि  प्रदेश में कानून-व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है, दलितों और कमजोर वर्गों पर अत्याचार लगातार बढ़ रहे हैं। उन्होंने मांग की कि हरिओम वाल्मीकि हत्याकांड के सभी दोषियों को जल्द से जल्द सख्त सजा दी जाए और सुप्रीम कोर्ट पर हमला करने वालों पर कड़ी कार्रवाई हो। जिलाध्यक्ष पंकज तिवारी ने मृतक के परिजनों को एक करोड़ रुपये मुआवजा और परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की मांग की। वहीं, प्रदर्शन के दौरान किसी अप्रिय घटना से निपटने के लिए भारी पुलिस बल तैनात रहा।

Report By:- Mahtab Alam