नेपाल में संसद भवन में प्रदर्शन के दौरान 16 लोगो की मौत,200 लोग घायल बताए जा रहे है !

नेपाल में सरकार विरोधी प्रदर्शनों ने सोमवार को हिंसक रूप ले लिया। संसद भवन में घुसे प्रदर्शनकारियों पर सेना ने फायरिंग की, जिसमें 16 लोगों की मौत हो गई और..............

नेपाल में संसद भवन में प्रदर्शन के दौरान 16 लोगो की मौत,200 लोग घायल बताए जा रहे है  !
Published By: JYOTI KANOJIYA

 नेपाल में सरकार विरोधी प्रदर्शनों ने सोमवार को हिंसक रूप ले लिया। संसद भवन में घुसे प्रदर्शनकारियों पर सेना ने फायरिंग की, जिसमें 16 लोगों की मौत हो गई और 100 से ज्यादा घायल बताए जा रहे हैं। नेपाल पुलिस ने इसकी पुष्टि की है। यह विरोध प्रदर्शन मुख्य रूप से Gen-Z यानी 18 से 30 साल के युवाओं की अगुआई में हो रहा है। वे सरकार के कथित भ्रष्टाचार और हाल ही में लगाए गए सोशल मीडिया बैन के खिलाफ सड़क पर उतरे हैं।

करीब 12 हजार प्रदर्शनकारी संसद भवन के बाहर इकट्ठा हुए और गेट नंबर 1 और 2 फांदकर भीतर घुस गए। यह नेपाल के इतिहास में संसद में घुसपैठ का पहला मामला माना जा रहा है। हालात बेकाबू होते देख प्रशासन ने कर्फ्यू लगा दिया है और तोड़फोड़ करने वालों को देखते ही गोली मारने के आदेश जारी कर दिए गए हैं।

प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए पुलिस ने संसद भवन के बाहर आंसू गैस के गोले छोड़े, लेकिन भीड़ नियंत्रित नहीं हुई। इसके बाद सेना ने फायरिंग की। घटना के बाद संसद, राष्ट्रपति भवन, उपराष्ट्रपति निवास और प्रधानमंत्री आवास के आसपास सुरक्षा कड़ी कर दी गई है।

नेपाल सरकार ने 3 सितंबर को फेसबुक, इंस्टाग्राम, यूट्यूब समेत 26 सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर बैन लगाया था।
सरकार का कहना है कि इन कंपनियों ने संचार और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय में रजिस्ट्रेशन नहीं कराया था। मंत्रालय ने 28 अगस्त को 7 दिन की समयसीमा दी थी, जो 2 सितंबर को खत्म हो गई। इसके बाद प्रतिबंध लागू कर दिया गया।